इंदौर। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के जय जगत कॉलोनी में 70 वर्षीय वृद्ध की हत्या का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला जगत कालोनी के फ्लैट नंबर 27 में अपने पति की मौत के बाद दस वर्षों से अकेली रहती थी. मृतिका का बेटा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बिचोली मरदाना में रहता है.
हत्या के दिन मृतका की बहु सुबह से फोन लगा रही थी, कुछ देर बाद एक युवक ने फोन उठाकर खुद को डॉक्टर बताते हुए कहा कि उनकी माता का एक्सीडेंट हो गया है, जिन्हें अरविंदो हास्पिटल में भर्ती कराया गया है.खबर सुनते ही परिजन अस्पताल पहुंचे लेकिन वहां कोई नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने महिला के घर जाकर देखा जहां सभी दरवाजे लगे हुए थे. जब उन्होंने पीछे की गैलरी से घुसकर देखा तो हाल में महिला का शव पड़ा हुआ था.
उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम को कई अहम सुराख मिले हैं, जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस को मौके से पेट्रोल की बोतल मिली है, जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि महिला की हत्या करने के बाद जलाने की कोशिश की गई थी.
बताया जा रहा है कि प्रेमाबाई का एक और बेटा था जिसका नाम दीपक है. जिस पर करोड़ो रुपये कर्ज हाने के कारण वह काफी समय से लापता था. फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज हो को भी खंगाला जा रहा है.