ETV Bharat / state

Amit Shah Indore Visit: मालवा अंचल पर भाजपा की नजर, आज इंदौर आएंगे अमित शाह, बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बुनेंगे सियासी ताना-बाना

एमपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर वर्तमान में बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं और प्रदेश पर बड़ी बारीकी से नजर रख रहे हैं. आज रविवार को अमित शाह एक बार फिर एमपी दौरे पर आ रहे हैं. जानें क्या है इसकी खास वजह..

amit shah indore tour
अमित शाह का इंदौर दौरा
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 5:11 PM IST

Updated : Jul 30, 2023, 9:18 AM IST

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव तैयारियों के मद्देनजर अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को मोर्चा संभाल चुके हैं. भोपाल में विभिन्न बैठकों के बाद अब अमित शाह का फोकस मालवा अंचल पर है. लिहाजा अमित शाह 30 जुलाई को इंदौर पहुंच रहे हैं जहां वे बूथ सम्मेलन को संबोधित करने के अलावा संवाद के तमाम भाजपा पदाधिकारियों से चर्चा कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे. भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बताया 30 जुलाई को अमित शाह इंदौर पहुंचकर भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव जाएंगे. इसके बाद वे इंदौर के कनकेश्वरी गरबा मैदान में आयोजित विधानसभा सम्मेलन में शामिल होंगे. विजयवर्गीय ने बताया कि अपने दौरे के दौरान अमित शाह अंचल के संभागीय पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे. इस दौरान उनकी भाजपा कार्यालय में बैठक भी प्रस्तावित है.

सीएम शिवराज के नेतृत्व में चुनाव: भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बताया ''30 जुलाई को बूथ सम्मेलन के लिए इंदौर में तैयारियां शुरू हो गई हैं. अमित शाह के कार्यक्रम के लिए पार्टी 72 घंटे में तमाम तैयारियां करने जा रही है.'' इस दौरान उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार किए गए विकास कार्यों और गरीब कल्याण की योजनाओं के फल स्वरुप पार्टी फिर माननीय नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चुनावी मैदान में उतरने जा रही है. मध्यप्रदेश में फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा. जिसमें भारतीय जनता पार्टी फिर दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

कमलनाथ पर जनता को भरोसा नहीं: भाजपा महासचिव कैलाश ने कमलनाथ के चुनावी घोषणा पत्र पर तंज कसते हुए कहा कि ''वह पिछली बार भी महज 15 महीने के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे थे. तब उन्होंने किसानों के ऋण माफी से लेकर बेरोजगारों को भत्ता और तमाम तरह के वादे किए थे, जो वह आज तक पूरा नहीं कर पाए लेकिन भाजपा की सरकार में गरीब कल्याण के लिए जो योजनाएं चली उससे मतदाता खासे उत्साहित हैं. इसलिए भाजपा की सरकार प्रदेश में फिर से बनेगी. उन्होंने कहा अब ना तो कांग्रेस को कोई गंभीरता से लेता है ना कमलनाथ जी को इसलिए उनके घोषणा पत्र और दावे वादों से किसी हुई पर कोई असर नहीं होने वाला.''

Also Read

मालवा निमाड़ को भी साधने में जुटी बीजेपी: मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के लिए सबसे महत्वपूर्ण गढ़ मालवा निमाड़ अंचल को माना जाता है. जहां भाजपा का बड़ा वोट बैंक है. इस बार क्योंकि बीजेपी के पास जो रिपोर्ट है उसके आधार पर भाजपा पूरा फोकस मालवा निमाड़ पर कर रही है. यही वजह है कि राजधानी भोपाल के अलावा अब खुद अमित शाह ने इंदौर और खासकर मालवा अंचल में चुनावी तैयारियों की पड़ताल को अपने हाथ में लिया है जो खुद अब इंदौर पहुंच रहे हैं. इस दौरान वे क्षेत्र के चुनावी समीकरण और बूथ मैनेजमेंट की तैयारियों पर भी तमाम नेताओं के साथ बैठकर समीक्षा करेंगे और चुनावी तैयारियों पर व्यापक चर्चा भी करेंगे.

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव तैयारियों के मद्देनजर अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को मोर्चा संभाल चुके हैं. भोपाल में विभिन्न बैठकों के बाद अब अमित शाह का फोकस मालवा अंचल पर है. लिहाजा अमित शाह 30 जुलाई को इंदौर पहुंच रहे हैं जहां वे बूथ सम्मेलन को संबोधित करने के अलावा संवाद के तमाम भाजपा पदाधिकारियों से चर्चा कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे. भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बताया 30 जुलाई को अमित शाह इंदौर पहुंचकर भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव जाएंगे. इसके बाद वे इंदौर के कनकेश्वरी गरबा मैदान में आयोजित विधानसभा सम्मेलन में शामिल होंगे. विजयवर्गीय ने बताया कि अपने दौरे के दौरान अमित शाह अंचल के संभागीय पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे. इस दौरान उनकी भाजपा कार्यालय में बैठक भी प्रस्तावित है.

सीएम शिवराज के नेतृत्व में चुनाव: भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बताया ''30 जुलाई को बूथ सम्मेलन के लिए इंदौर में तैयारियां शुरू हो गई हैं. अमित शाह के कार्यक्रम के लिए पार्टी 72 घंटे में तमाम तैयारियां करने जा रही है.'' इस दौरान उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार किए गए विकास कार्यों और गरीब कल्याण की योजनाओं के फल स्वरुप पार्टी फिर माननीय नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चुनावी मैदान में उतरने जा रही है. मध्यप्रदेश में फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा. जिसमें भारतीय जनता पार्टी फिर दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

कमलनाथ पर जनता को भरोसा नहीं: भाजपा महासचिव कैलाश ने कमलनाथ के चुनावी घोषणा पत्र पर तंज कसते हुए कहा कि ''वह पिछली बार भी महज 15 महीने के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे थे. तब उन्होंने किसानों के ऋण माफी से लेकर बेरोजगारों को भत्ता और तमाम तरह के वादे किए थे, जो वह आज तक पूरा नहीं कर पाए लेकिन भाजपा की सरकार में गरीब कल्याण के लिए जो योजनाएं चली उससे मतदाता खासे उत्साहित हैं. इसलिए भाजपा की सरकार प्रदेश में फिर से बनेगी. उन्होंने कहा अब ना तो कांग्रेस को कोई गंभीरता से लेता है ना कमलनाथ जी को इसलिए उनके घोषणा पत्र और दावे वादों से किसी हुई पर कोई असर नहीं होने वाला.''

Also Read

मालवा निमाड़ को भी साधने में जुटी बीजेपी: मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के लिए सबसे महत्वपूर्ण गढ़ मालवा निमाड़ अंचल को माना जाता है. जहां भाजपा का बड़ा वोट बैंक है. इस बार क्योंकि बीजेपी के पास जो रिपोर्ट है उसके आधार पर भाजपा पूरा फोकस मालवा निमाड़ पर कर रही है. यही वजह है कि राजधानी भोपाल के अलावा अब खुद अमित शाह ने इंदौर और खासकर मालवा अंचल में चुनावी तैयारियों की पड़ताल को अपने हाथ में लिया है जो खुद अब इंदौर पहुंच रहे हैं. इस दौरान वे क्षेत्र के चुनावी समीकरण और बूथ मैनेजमेंट की तैयारियों पर भी तमाम नेताओं के साथ बैठकर समीक्षा करेंगे और चुनावी तैयारियों पर व्यापक चर्चा भी करेंगे.

Last Updated : Jul 30, 2023, 9:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.