इंदौर। कोरोना महामारी के चलते लगाए लॉकडाउन के कारण ट्रेनों का संचालन बंद किया गया था. अब हालात सामान्य होने के बाद अब धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन एक बार फिर शुरू किया जा रहा है ट्रेनों के संचालन का फैसला वर्तमान में रेलवे मंत्रालय द्वारा लिया जा रहा है वहीं रेलवे मंत्रालय से अब इंदौर के डॉक्टर अंबेडकर नगर महू से चलने वाली प्रयागराज (इलाहाबाद) ट्रेन को हरी झंडी मिल गई है, यह ट्रेन स्पेशल ट्रेन के रूप में सप्ताह में तीन दिन संचालित की जाएगी.
हर वर्ग के यात्री कर सकेंगे यात्रा
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत के अनुसार यह ट्रेन स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाई जाएगी, इसमें सभी वर्ग के यात्री यात्रा कर सकेंगे. हालांकि कंफर्म टिकट वाले यात्री ही इस ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे. सीटों की संख्या के आधार पर ही टिकट जारी किए जाएंगे. ट्रेन के संचालन के दौरान कोरोना गाइडलाइन का विशेष तौर पर पालन किया जाएगा.