इंदौर। गुजरात के तटीय क्षेत्रों में आने वाले समुद्री तूफान का असर अब रेलवे के संचालन पर भी पड़ने लगा हैं. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे प्रबंधन ने पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल द्वारा गुजरात की ओर जाने और आने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया हैं.
17 तारीख से 20 तारीख तक किया गया रद्द
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत के अनुसार, गुजरात के तटीय क्षेत्रों में आने वाले समुद्री तूफान को देखते हुए रेलवे प्रबंधन द्वारा छह ट्रेनों को रद्द किया गया हैं. यह ट्रेन 17 मई से लेकर 20 मई तक रद्द की गई हैं, जिनमें सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस, थापा से मां वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेन और भावनगर से आसनसोल जाने वाली ट्रेन शामिल हैं. तीनों ट्रेनों का आने और जाने वाले फेरे रद्द किए गए हैं.
रेल मंडल ने ग्वालियर से चलने वाली सभी ट्रेनों को किया रद्द, स्टेशनों को सेनिटाइज करने के निर्देश
यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ट्रेनों को किया गया रद्द
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जीतेंद्र कुमार जयंत ने कहा कि ट्रेनों को रद्द किए जाने की सूचना यात्रियों को विभिन्न माध्यमों से दी जा रही हैं, ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े.