इंदौर। शहर में आज से सभी बाजारों को पूरी तरह से खोलने को लेकर सहमति बन चुकी है. बाजारों को खोलने के लिए बीजेपी प्रतिनिधिमंडल के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक की थी, जिसमें फैसला लिया गया कि शहर के बाजारों को पूरी तरह से खोल दिया जाए, साथ ही बाजारों को खोलने के लिए लेफ्ट राइट सिस्टम भी नहीं किया जाएगा, बल्कि पूरी तरह से बाजार खुलेंगे.
इंदौर शहर में बाजारों को पूरी तरह से खोलने के लिए बीजेपी के जनप्रतिनिधियों ने मांग की थी, जिसके चलते त्योहारों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने 5 दिनों के लिए शहर को पूरी तरह से अनलॉक कर दिया था. वहीं इस प्रयोग के 5 दिन पूरे होने पर बीजेपी नेताओं ने अधिकारियों के सामने मांग रखी कि इस प्रयोग को अब आगे भी जारी रखा जाए क्योंकि पिछले 4 दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या में ज्यादा इजाफा देखने को नहीं मिला है, साथ ही लोगों को समझाइश देने और प्रमुख बाजार में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन के साथ-साथ बीजेपी कार्यकर्ता भी काम कर रहे हैं.
हालांकि अब तक बाजार को पूरी तरह से खोलने के लिए जिला प्रशासन ने कोई आदेश जारी नहीं किया है. लेकिन संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही आदेश जारी कर दिया जाएगा.