इंदौर। शहर के गीता भवन मंदिर में आगामी 6 दिसंबर को अखिल भारतीय गीता जयंती महोत्सव का 62 वां आयोजन किया जाएगा. सात दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में पूरे देश से संतों आगमन होगा. इस उत्सव में लोगों को राम मंदिर फैसले के चलते आपसी भाईचारा बनाए रखने का संदेश दिया जाएगा. साथ ही शहर को एक बार फिर स्वच्छता में नंबर वन बनाने की शपथ ली जाएगी.
गीता भवन मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष गोपालदास मित्तल ने कहा कि इस मौके पर लोगों से देश में शांति और सदभाव बनाए रखने की अपील की जाएगी. साथ ही इस जंयती पर लोगों से 7 प्रकार के संकल्प भी लिए जाएंगे. जिसमें शहर को चौथी बार स्वच्छता में प्रथम स्थान दिलाने, यातायात सुधारने, शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने और हर व्यक्ति को एक पेड़ लगाने समेत बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ विषय शामिल होंगे.