इंदौर। अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी आगामी फिल्म 'रक्षाबंधन' (Film Raksha Bandhan) के प्रमोशन के लिए शुक्रवार को इंदौर पहुंचे. जहां एक मॉल में उन्होंने फिल्म से जुड़ी हुई कई बातों को शेयर किया. तो वहीं उन्होंने फिल्म का प्रोमो भी देखा. इंदौर से जाते समय अक्षय कुमार शहर की मशहूर 56 दुकान पहुंचे और इंदौरी नमकीन सहित अलग-अलग तरह के व्यंजन को खरीदे. अक्षय कुमार ने इंदौरी नमकीन की जमकर सराहना की, खासकर इंदौरी सेव की. साथ ही अक्षय कुमार ने इंदौरी पोहे का भी स्वाद लिया. अक्षय कुमार जब 56 दुकान पर पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए शहर के कई युवा वहां पहुंच गए.
थाना प्रभारी को हटाया: अभिनेता अक्षय कुमार जब अपनी फिल्म का प्रोमो देख रहे थे तब उनकी सीट के ठीक पीछे खजराना थाना (Khajrana Police Station) प्रभारी दिनेश वर्मा जाकर बैठ गए. जैसे ही अक्षय कुमार की नजर थाना प्रभारी पर पड़ी उन्होंने उन्हें पीछे से हटाकर आगे बैठने को कह दिया. जिसके बाद थाना प्रभारी की जमकर किरकिरी हुई. इसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए हैं.
'रक्षाबंधन' के लिए अक्षय कुमार पहुंचे इंदौर, जानें लाल सिंह चड्ढा से मुकाबले पर क्या बोले
फिल्म में भारतीय संस्कृति की झलक: अक्षय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ''सभी लोग इस फिल्म को जरूर देखें. फिल्म पूरी तरह पारिवारिक है और भारतीय संस्कृति को दिखाती है. इसे देखना अलग ही तरह का अनुभव होगा. फिल्मों में हाल के दिनों में जो नया ट्रेंड दर्शकों के लिहाज से आया है वह इस फिल्म में भी झलकता है''. बता दें कि फिल्म 'रक्षाबंधन' 11 अगस्त को रिलीज होगी. इस फिल्म का सीधा मुकाबला आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा से है.
बॉलीवुड की पसंद बना इंदौर: पिछले कुछ दिनों से एक के बाद एक फिल्म अभिनेता एवं अभिनेत्री अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए इंदौर आ रहे हैं. इससे पहले अभिनेता अर्जुन कपूर और कई अभिनेत्रियां इंदौर आईं. आने वाले दिनों में भी कई और सितारे फिल्म के प्रमोशन के लिए शहर आ सकते हैं.
(Akshay Kumar Reached Indore) (Akshay Kumar Raksha bandhan Promotion) (Akshay Purchase Namkeen)