इंदौर। चुनावी मौसम में बीजेपी ने अपना 39वां स्थापना दिवस देश भर में धूमधाम से मनाया. वहीं इंदौर में बीजेपी ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर स्थापना दिवस मनाया. इस दौरान लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की अनुपस्थति चर्चा का विषय रहा. आयोजन में मौजूद विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि ताई की तारीफ करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा.
कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के इंदौर से चुनाव लड़ने की अटकलों पर आकाश ने कहा कि उनमें इतना साहस नहीं है, कि वे यहां से चुनाव लड़ेंगे. अगर वे यहां से चुनाव लड़ते भी हैं तो अच्छी बात है सिंधिया एक बड़ा नाम है, लेकिन चुनाव कोई भी लड़े जीत बीजेपी की ही होगी. बताया जा रहा है कि आयोजन के लिए ताई को आमंत्रण दिया गया था लेकिन व्यवस्तता के चलते वे नहीं आ पाईं.
साथ ही विधायक आकाश ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि वे कोर्ट जाकर मांग करेंगे कि इसकी जांच की जाए, आखिर कांग्रेस को इस तरह का दिमाग कौन देता है. कभी आतंकवादी को जी तो कभी इस तरह की धाराएं खत्म करने की बात कहते हैं. बता दें इस कार्यक्रम में 5 सौ यूनिट से ज्यादा रक्त संग्रहण का लक्ष्य रखा गया था. जिस एमवाय अस्पताल में दिया जाएगा.