इंदौर। उत्तर प्रदेश के कई शहरों में लगातार आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त आरोपियों को पकड़ा जा रहा है. इसी कड़ी में पिछले दिनों भी इंदौर सहित कई क्षेत्रों में कई असामाजिक तत्व सक्रिय हैं. ऐसे में इंदौर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के लिहाज से कई तरह के परिवर्तन किए गए हैं. यह परिवर्तन 15 अगस्त को देखते हुए भी किये जा रहे हैं.
15 अगस्त को देखते हुए बढ़ाई सुरक्षा-व्यवस्था
15 अगस्त की सुरक्षा को देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी को दिशा-निर्देश केंद्रीय जांच एजेंसियों ने दिए हैं. इसी के तहत एक सूची भी जारी की गई है, जो देश के सभी प्रमुख संवेदनशील एयरपोर्टों की है. इसमें इंदौर का देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट भी शामिल है. इसी के तहत इंदौर एयरपोर्ट पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
विभिन्न तरह की जांचसे गुजरेंगे यात्री
आने वाले दिनों में 10 तारीख से 20 अगस्त तक के लिए विजिटर्स की अनुमति एयरपोर्ट के अंदर प्रतिबंधित कर दी जाएगी. वहीं जो भी यात्री इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, उनको विभिन्न तरह की जांच से होकर गुजरना पड़ेगा.
अलग-अलग विभागों का भी लिया जाएगा सहयोग
एयरपोर्ट डायरेक्टर का कहना है कि जिस तरह से 15 अगस्त को सुरक्षा को देखते हुए अलर्ट जारी हुआ है, तो उस पर लोकल जो विभाग हैं उनका भी सहयोग लिया जाएगा. एयरपोर्ट के अंदर की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा सीआईएसएफ के द्वारा संभाला जाएगा. वहीं अन्य जगहों पर पुलिस का सहयोग लिया जाएगा. इसी के साथ इंदौर नगर निगम और विद्युत वितरण कंपनी का भी सहयोग इस पूरे सुरक्षा अभियान में लिया जाएगा. वहीं किसी तरह की गड़बड़ी होने पर तुरंत संबंधित थाने पर भी सूचना दी जाएगी और रुटीन चेकिंग लगातार की जाएगी.
इंदौर से नागपुर और जयपुर के लिए उड़ानें शुरू, 16 दिसंबर से यात्री कर सकेंगे सफर
बता दें कि पिछले दिनों ही इंदौर पुलिस की वेबसाइट पाकिस्तान में बैठे एक शख्स ने हैक कर ली थी. इसी को देखते हुए इंदौर पुलिस ने भी अलर्ट जारी किया हुआ है. दूसरी ओर इंदौर एयरपोर्ट पर भी अलर्ट जारी हुआ है. वहां पर भी पुलिस को भी सुरक्षा के मद्देनजर तैनात किया जाएगा.