इंदौर। इंदौर आकाशवाणी पर शुक्रवार को केजुअल एनाउंसर्स ने विरोध प्रदर्शन किया. यहां का पूरा प्रसारण अब भोपाल से होने लगा है. इस कारण यहां लोक कलाकार और केजुअल अनाउंसर परेशान हैं. उनका कहना है कि मालवा व निमाड़ की संस्कृति को हम लोग प्रस्तुत करते हैं.
आकाशवाणी बचाने के पोस्टर भी लगाए : हम जैसे कलाकारों को निकालने के बाद कई परिवारों पर आर्थिक संकट आ जाएगा. इन लोगों ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से अपने मन की बात कही. इन कलाकारों ने विरोध जताते हुए आकाशवाणी कार्यालय पर भजिया तले. इन लोगों ने आकाशवाणी बचाएं के तहत पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया.
मन की बात में बोले पीएम, जल हमारे जीवन, आस्था और विकास की धारा
विरोध नहीं बल्कि अनुरोध प्रदर्शन : आकाशवाणी कार्यालय के बाहर खड़े इन कलाकारों का कहना है कि उनके द्वारा विरोध नहीं बल्कि अनुरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. उनकी बात सरकार तक पहुंचनी चाहिए. विलुप्त होती जा रही है आकाशवाणी इंदौर प्रसारण को एक बार दोबारा से शुरू किया जाए. रोजगार के साथ-साथ आर्थिक स्थिति को देखते हुए सरकार अहम फैसला ले. (AIR Kendra Indore is closing down) (Temporary employees sent under protest)