इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है. ऐसा ही एक मामला इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र से आया है, जहां बदमाश ने हवाई फायर कर पूरे कॉलोनी में दहशत फैलाई. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. मामले की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़े- ग्वालियर-चंबल में रिकॉर्डतोड़ आई बंदूक लाइसेंस की डिमांड, नेताजी भी कह रहे, हुजूर कर दो काम
पकड़े गए आरोपी का नाम वरुण जाट आदतन अपराधी है, जिसपर कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज है. हाल ही में बाणगंगा थाना क्षेत्र में बदमाश वरुण जाट पर एक किसान से फिरौती मांगने का मामला दर्ज है. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस उसके एक और साथी के बारे में पूछताछ कर रही है, जिससे उसे भी जल्द ही गिरफ्तार किया जा सके.