इंदौर। शहर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने DIG कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया. महिला का शव लेकर DIG कार्यालय पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने तेजाब पिलाकर उनकी बेटी की हत्या की है. मौके पर पहुंचे सीएसपी ने हंगामा कर रहे लोगों को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया, इसके बाद हंगामा खत्म हुआ.
दहेज प्रताड़ना का शिकार हुई नवविवाहिता की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम
परिजनों ने बेटी के ससुराल वालों पर लगाए आरोप
देवली तराना के रहने वाले ग्रामीण शुक्रवार दोपहर को एक एंबुलेंस में महिला का शव लेकर रीगल चौराहा स्थित DIG कार्यालय पहुंचे. महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि बाणगंगा में रहने वाले महिला के ससुराल वालों ने उसकी हत्या की है. देवली के रहने वाले राजा परमार ने बताया कि उनकी बहन सोनाली को बाणगंगा के रहने वाले उनके ससुराल वालों ने एसिड पिलाकर मौत के घाट उतार दिया. मृतिका के परिजनों ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले उनकी बहन से दहेज की मांग करते थे और आए दिन उसे प्रताड़ित करते थे. कुछ दिन पहले महिला के पति ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी.
विवाहिता की मौत के मामले में जांच की जा रही है. मृतिका के मायके से आए ग्रामीणों का कहना है कि ससुराल वालों ने महिला की हत्या की है. साथ ही महिला के परिजनों ने उसके बेटे को अपने साथ रखने की मांग भी की है. फिलहाल बाणगंगा पुलिस जांच जारी है. मृतिका को गुरुवार को दोपहर करीब 3 बजे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां शुक्रवार को दोपहर को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
निहित उपाध्याय, CSP