ETV Bharat / state

Fraud case Indore : इंदौर से ठगी करने के बाद करोड़ों रुपए दिल्ली व लखनऊ स्थित बैंकों में जमा किए - सिलाई सिखाने के नाम पर महिलाओं से लिए रुपए

इंदौर क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों महिला उत्थान फाउंडेशन के नाम पर ठगी करने वाले एक बड़े मामले का खुलासा किया था. इस मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच लगातार जांच करने में जुटी हुई है. आने वाले दिनों में कई बड़े खुलासे करने की बात भी कही जा रही है. जांच में क्राइम ब्रांच को पता चला है कि महिलाओं से ठगी की वारदात को अंजाम देने के बाद राशि को दिल्ली और लखनऊ स्थित बैंकों के अकाउंट में ट्रांसफर किया गया है. (cheating Indore crores deposited in banks) (Indore crime branch investigate accounts)

Indore crime branch investigate Bank accounts
इंदौर से ठगी दिल्ली व लखनऊ बैंकों में जमा राशि
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 3:07 PM IST

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने कुछ दिन पहले ममता महिला उत्थान फाउंडेशन के नाम पर ठगी करने के मामले को पकड़ा था. आरोपियों ने कई शहरों में महिलाओं के साथ करोड़ों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. जांच में इस बात की जानकारी इंदौर क्राइम ब्रांच को लगी कि ठगी का पैसा लखनऊ और दिल्ली के कुछ खातों में गया है.अब इंदौर क्राइम ब्रांच जानकारी जुटाकर उन खातों को फ्रीज करवाने की तैयारी कर रही है.

सिलाई सिखाने के नाम पर महिलाओं से लिए रुपए : बता दें कि इस पूरे मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने फाउंडेशन के प्रमुख अमित वर्मा को गिरफ्तार किया. उससे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. उसने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर न्यू पलासिया में फाउंडेशन का ऑफिस खोला. महिलाओं को समूह बनाकर 3 माह तक सिलाई का काम सिखाने की बात कहकर रजिस्ट्रेशन कराया. सिलाई सिखाने के नाम खातों में पैसा डलवाए गए. ये लोग प्रदेश के अलावा दिल्ली और लखनऊ में भी ऑफिस खोल कर लोगों को ठग चुके थे.

Indore STF Action: शिकंजे में फंसा LPG गैस चोर गिरोह, ट्रक ड्राइवरों से सेटिंग कर हर महीने उड़ा देते थे 12 करोड़ की गैस

निजी बैंक खातों में ट्रांसफर की राशि : ये लोग संस्था के खातों की जगह अपने निजी खातों में यह पैसा डलवाते थे और करोड़ों की ठगी कर चुके हैं. इस मामले में एडिशनल कमिश्नर राजेश हीनगकर ने बताया "अब तक की जांच में पता चला है कि ठगी का पैसा आरोपियों के आधा दर्जन खातों में गया है, जिनमें से कुछ दिल्ली तो कुछ लखनऊ में हैं. पुलिस इन खातों की जानकारी जुटाकर उन्हें फ्रीज करवाने की तैयारी कर रही है."

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने कुछ दिन पहले ममता महिला उत्थान फाउंडेशन के नाम पर ठगी करने के मामले को पकड़ा था. आरोपियों ने कई शहरों में महिलाओं के साथ करोड़ों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. जांच में इस बात की जानकारी इंदौर क्राइम ब्रांच को लगी कि ठगी का पैसा लखनऊ और दिल्ली के कुछ खातों में गया है.अब इंदौर क्राइम ब्रांच जानकारी जुटाकर उन खातों को फ्रीज करवाने की तैयारी कर रही है.

सिलाई सिखाने के नाम पर महिलाओं से लिए रुपए : बता दें कि इस पूरे मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने फाउंडेशन के प्रमुख अमित वर्मा को गिरफ्तार किया. उससे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. उसने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर न्यू पलासिया में फाउंडेशन का ऑफिस खोला. महिलाओं को समूह बनाकर 3 माह तक सिलाई का काम सिखाने की बात कहकर रजिस्ट्रेशन कराया. सिलाई सिखाने के नाम खातों में पैसा डलवाए गए. ये लोग प्रदेश के अलावा दिल्ली और लखनऊ में भी ऑफिस खोल कर लोगों को ठग चुके थे.

Indore STF Action: शिकंजे में फंसा LPG गैस चोर गिरोह, ट्रक ड्राइवरों से सेटिंग कर हर महीने उड़ा देते थे 12 करोड़ की गैस

निजी बैंक खातों में ट्रांसफर की राशि : ये लोग संस्था के खातों की जगह अपने निजी खातों में यह पैसा डलवाते थे और करोड़ों की ठगी कर चुके हैं. इस मामले में एडिशनल कमिश्नर राजेश हीनगकर ने बताया "अब तक की जांच में पता चला है कि ठगी का पैसा आरोपियों के आधा दर्जन खातों में गया है, जिनमें से कुछ दिल्ली तो कुछ लखनऊ में हैं. पुलिस इन खातों की जानकारी जुटाकर उन्हें फ्रीज करवाने की तैयारी कर रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.