इंदौर। शहर में एक महिला और एक कैप्टन के साथ लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में साइबर सेल ने दो नाइजीरियन को गिरफ्तार किया था. ठगी के मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर सेल को पता चला कि नाइजीरियन वीजा अवधि खत्म होने के बाद भी अवैध रूप से भारत में रह रहे थे. अवैध रूप से भारत में रहने पर अब साइबर सेल पासपोर्ट अधिनियम के तहत भी दोनों नाइजीरियन पर केस दर्ज करने जा रही है. इसके लिए संबंधित विभाग से जानकारी मांगी गई है.
- बढ़ाई जाएगी धाराएं
दरअसल पिछले सप्ताह साइबर सेल ने एक महिला के साथ महंगे गिफ्ट भेजने और कस्टम से उसे छुड़ाने के नाम पर 35 लाख और मर्चेंट नेवी के कैप्टन के साथ 65 लाख की ठगी करने के मामले में दो नाइजीरियन (विज्डन और संडे) को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. दोनों साइबर सेल की रिमांड पर चल रहे हैं. एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पहले दोनों आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट और धोखाधड़ी में केस दर्ज किया था, लेकिन अब वीजा खत्म होने के बाद भी भारत में अवैध रूप से रहने के कारण उनके खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम की धाराओं में भी केस दर्ज किया जाएगा. इसी प्रकरण में यहां धारा बढ़ाई जाएगी.
इंदौर में मर्चेंट नेवी ऑफिसर से 65 लाख की ठगी, दिल्ली से नाइजीरियन युवक गिरफ्तार
- दूतावास को लिखा पत्र
इसके लिए पुलिस ने नाइजीरियन दूतावास के अलावा विदेश से आने वालों की जानकारी रखने वाले एसआरओ विभाग को पत्र लिखकर पूछा है, कि यह दोनों कब किस वीजा पर भारत आए और उनके वीजा की अवधि कब खत्म हुई. ऐसे तो धारा बढाई जा रही है, लेकिन जानकारी आने पर इसकी अधिकृत पुष्टि हो सकेगी .इसके लिए जानकारी मांगी गई है.