इंदौर। जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. यदि इंदौर के अधिकारियों की बात करें तो लगातार कई अधिकारी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं और अब इंदौर के एरोड्रम थाना प्रभारी राहुल शर्मा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं.
बता दें, पिछले दिनों राहुल शर्मा ग्वालियर में अपने पुश्तैनी मकान में अपनी मां को देखने गए थे. थाना प्रभारी अपने मां के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए अपने पुश्तैनी घर ग्वालियर गए हुए थे, जब वहां से लौटे तो उन्हें सर्दी-खांसी जैसे सामान्य लक्षण नजर आए. जिसको लेकर उन्होंने अपना कोविड टेस्ट करवाया और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.
कोरोना संक्रमित होने के बाद थाना प्रभारी के साथ जो पुलिसकर्मी थे, उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया गया है, लेकिन थाना प्रभारी के कोरोना संक्रमित होने के बाद थाने के साथ ही कई अधिकारियों में खलबली मची हुई है.
बता दें इसके पहले भी एक थाना प्रभारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, यह दूसरे थाना प्रभारी हैं, जो कोरोना की चपेट में आए हैं. अब देखना होगा कि इस पूरे ही मामले में जो डीजीपी ने पिछले दिनों आदेश निकाले थे कि यदि कोई भी पुलिसकर्मी संक्रमित होता है तो इसकी जिम्मेदारी जिले के एसपी की होगी, वहीं अब जिस तरह से इंदौर पश्चिम के थाना प्रभारी कोरोना संक्रमित हुए हैं तो डीजीपी इस पूरे ही मामले में पश्चिम एसपी पर किस तरह की कार्रवाई करते हैं, ये देखना होगा.