इंदौर। शहर में लगातार कोरोना संक्रित मरीजों में इजाफा हो रहा है. यही वजह है कि पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रही है. इसी कड़ी में एरोड्रम पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान तकरीबन एक हजार से अधिक वाहन चालकों की हवा निकाल दी. वहीं 50 से अधिक लोगों पर कार्रवाई की है.
जिस तरह से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. उसको देखते हुए इंदौर पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रही है. वहीं अगर एरोड्रम पुलिस को क्षेत्र में कोई फल या सब्जी विक्रेता नजर आता है तो उस पर भी तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाती है. पुलिस ने एक अस्थाई जेल भी अपने कैंपस में बनाया है, वहां पर भी लोगों पर कार्रवाई की जाती है. फिलहाल आगे भी इसी तरह की कार्रवाई विभिन्न थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियों द्वारा की जा रही है.