इंदौर। शहर की एरोड्रम थाना क्षेत्र पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. चोर किसी चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि ये चोरों बदमाश सड़क किनारे औजार रखकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में बैठे थे. पूछताछ इन्होंने अपना नाम राहुल, मयूर, जितेंद्र और करन बताया. सभी बदमाश इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने बदमाशों के पास से सब्बल, हथोड़े, छेनी बरामद किए हैं, वहीं पूछताछ में बदमाशों ने चौकाने वाले खुलासे किए. जहां एरोड्रम के स्कीम नंबर 51 से हजारों रुपए की लोहे की प्लेट चोरी करना कबूल किया, साथ ही आरोपी राहुल ने दो मोटरसाइकिल भी चुराना कबूल किया है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए बदमाशओं से पूछताछ कर रही है जिसमें जल्द नए बड़े खुलासे हो सकते हैं.