ETV Bharat / state

CET के माध्यम से होगा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में एडमिशन ! - Online

कोरोना के मद्देनजर इस बार सीईटी परीक्षा के माध्यम से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में प्रवेश हो सकते हैं. इस परीक्षा को ऑनलाइन माध्यम से कराए जाने पर विचार किया जा रहा है.

Devi Ahilya University
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 7:22 PM IST

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के द्वारा तक्षशिला परिसर स्थित यूटीडी विभागों में विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं. इन पाठ्यक्रमों में छात्रों को सीईटी की परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है. कोरोना वायरस महामारी के चलते बिगत वर्ष विश्वविद्यालय द्वारा सीईटी के आधार पर प्रवेश न लेकर मेरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया गया था, लेकिन इस बार विश्वविद्यालय सीईटी के आधार पर ही प्रवेश देने की योजना बना रहा है.

  • शिक्षाशास्त्र में प्रवेश के लिए सीईटी का आयोजन

विश्वविद्यालय वर्ष 2021-22 के नवीनतम शिक्षाशास्त्र में प्रवेश के लिए इस बार सीईटी का आयोजन कर सकता है, हालांकि विश्वविद्यालय द्वारा सीईटी को लेकर तैयारियां शुरू भी कर दी गई हैं. वहीं, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ.अनिल शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय इस वर्ष प्रवेश प्रक्रिया के लिए सीईटी परीक्षा आयोजित कराए जाने को लेकर विचार किया जा रहा है, लेकिन अब तक इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.

कृषि अधिकारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी: पुतला जलाने के बीच छात्रों और पुलिस में जमकर हुई धक्का-मुक्की

  • छात्रों की सुविधा के अनुसार परीक्षा पर विचार

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल शर्मा के यह भी बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन माध्यम से सीईटी परीक्षा कराए जाने पर विचार किया जा रहा है, जिसे लेकर वर्तमान में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों से चर्चा की गई है. उन्होंने आगे कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रवेश प्रक्रिया के लिए बनाई गई कमेटी से मीटिंग कर अंतिम निर्णय लेंगे. विश्वविद्यालय के अधिकतम लोगों के इस वर्ष सीईटी के माध्यम से ही प्रवेश प्रक्रिया आयोजित कराने की बात कही है, ताकि छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया में किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े.

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के द्वारा तक्षशिला परिसर स्थित यूटीडी विभागों में विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं. इन पाठ्यक्रमों में छात्रों को सीईटी की परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है. कोरोना वायरस महामारी के चलते बिगत वर्ष विश्वविद्यालय द्वारा सीईटी के आधार पर प्रवेश न लेकर मेरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया गया था, लेकिन इस बार विश्वविद्यालय सीईटी के आधार पर ही प्रवेश देने की योजना बना रहा है.

  • शिक्षाशास्त्र में प्रवेश के लिए सीईटी का आयोजन

विश्वविद्यालय वर्ष 2021-22 के नवीनतम शिक्षाशास्त्र में प्रवेश के लिए इस बार सीईटी का आयोजन कर सकता है, हालांकि विश्वविद्यालय द्वारा सीईटी को लेकर तैयारियां शुरू भी कर दी गई हैं. वहीं, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ.अनिल शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय इस वर्ष प्रवेश प्रक्रिया के लिए सीईटी परीक्षा आयोजित कराए जाने को लेकर विचार किया जा रहा है, लेकिन अब तक इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.

कृषि अधिकारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी: पुतला जलाने के बीच छात्रों और पुलिस में जमकर हुई धक्का-मुक्की

  • छात्रों की सुविधा के अनुसार परीक्षा पर विचार

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल शर्मा के यह भी बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन माध्यम से सीईटी परीक्षा कराए जाने पर विचार किया जा रहा है, जिसे लेकर वर्तमान में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों से चर्चा की गई है. उन्होंने आगे कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रवेश प्रक्रिया के लिए बनाई गई कमेटी से मीटिंग कर अंतिम निर्णय लेंगे. विश्वविद्यालय के अधिकतम लोगों के इस वर्ष सीईटी के माध्यम से ही प्रवेश प्रक्रिया आयोजित कराने की बात कही है, ताकि छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया में किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.