इंदौर। त्योहारों का सीजन शुरु हो चुका है. जिसे ध्यान में रखते हुए खाद्य विभाग उन दुकानदारों के खिलाफ अभियान चला रहा है, जो मिलावटी मिठाई या दूषित खाद्य पदार्थ ग्राहकों को बेच रहे हैं. जिला प्रशासन और खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने इंदौर के पालदा क्षेत्र स्थित ड्राई फ्रूट्स के थोक विक्रेता के यहां छापा मारा है. इस दौरान टीम ने दुकान से दूषित ड्राई फ्रूट्स बरामद किया है. जिन्हें मौके पर ही नष्ट करने की कार्रवाई की गई.
खराब ड्राई फ्रूट्स की सूचना मिलने पर एसडीएम अंशुल खरे और मुख्य खाद्य अधिकारी मनीष स्वामी के नेतृत्व में जिला प्रशासन, खाद्य एवं औषधि विभाग, नगर निगम की संयुक्त टीम शहर के पालदा क्षेत्र में स्थित हिम्मत नगर इलाके में महाकाल ट्रेडिंग कम्पनी पहुंची. इस दौरान टीम ने ड्राई फ्रूट्स के गोदाम और फैक्ट्री की जांच पड़ताल की.
जांच में लगभग 10 टन सड़ा और बदबूदार बादाम, पिस्ता जब्त किया गया. टीम ने ड्राई फ्रूट्स को मौके पर ही नष्ट करने के आदेश एसडीएम अंशुल खरे ने निगम अधिकारियों को दिए. जिसके बाद प्रशासनिक बुल्डोजर ने ड्राई फ्रूट्स को रौंद डाला. प्रशासन को सूचना मिली थी कि इन ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल मिठाई बनाने में किया जा रहा है, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.