इंदौर| जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित राज्य बनाने के फैसले के बाद देश के कई राज्यों और जिलों में इसकी मिश्रित प्रतिक्रिया आने की संभावना जताई जा रही है. इसी वजह से स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है. कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने प्रशासनिक अधिकारियों को मैदान में रहने के निर्देश जारी किए हैं.
जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छीने जाने और उसे केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के फैसले के बाद शहर में सतर्कता बरती जा रही है. वहीं क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. कलेक्टर लोकेश जाटव द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को पुलिस के साथ समन्वय कर मैदान में रहने और पेट्रोलिंग के निर्देश जारी किए हैं. वहीं जनता से आग्रह किया है कि वो किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें.