ETV Bharat / state

8 लाख रु और मटन पार्टी में तय हई शादी, लड़की ने किया इनकार तो किया अपहरण

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 1:44 PM IST

Adiwasi woman kidnapped : यहां आदिवासी समाज की एक युवती का विवाह 8 लाख रु और मटन पार्टी में तय हुआ था, लेकिन युवती द्वारा शादी से इनकार करने पर तीन युवक उसका अपहरण करके ले गए.

Adiwasi woman kidnapped
आदिवासी युवती का अपहरण

इंदौर. इंदौर के छत्रीपुरा (Chhatripura) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां आदिवासी समाज की एक युवती का विवाह 8 लाख रु और मटन पार्टी में तय हुआ था, लेकिन युवती द्वारा शादी से इनकार करने पर तीन युवक उसका अपहरण करके ले गए. पीड़ित परिवार ने जब पुलिस में मामले की शिकायत की तो पुलिस और पीड़ित परिवार में जमकर बहस हो गई. इसके बाद देर रात आदिवासी समाज ने हंगामा कर दिया जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू की.

परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

आदिवासी समाज के हंगामे के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मामले में संज्ञान लिया, जिसके बाद जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए. पुलिस के मुताबिक पूरा मामला इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र का है. छत्रीपूरा थाना क्षेत्र के लाबरिया भैरू में रहने वाली आदिवासी युवती का राजू मचान नामक व्यक्ति ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया था. वहीं परिजनों ने पुलिस पर मामले में गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए.

Read more-

आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी

इस मामले में क्राइम ब्रांच के एडीशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया (Rajesh Dandotiya) ने बताया कि आदिवासी समाज में चल रही प्रथा के चलते कुछ दिन पहले युवती की शादी राजू से कुछ लेन-देन में तय हुई थी. कुछ समय बाद किसी कारण से जब शादी नहीं हो सकी तो राजू मचान ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर युवती का अपहरण कर लिया. इस मामले में धारा 365 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों व युवती की खोज शुरू कर दी गई है. वहीं युवती के परिजनों ने कहा कि राजू के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी लगने पर रिश्ता तोड़ दिया गया. फिलहाल प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने पूरे मामले में अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

इंदौर. इंदौर के छत्रीपुरा (Chhatripura) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां आदिवासी समाज की एक युवती का विवाह 8 लाख रु और मटन पार्टी में तय हुआ था, लेकिन युवती द्वारा शादी से इनकार करने पर तीन युवक उसका अपहरण करके ले गए. पीड़ित परिवार ने जब पुलिस में मामले की शिकायत की तो पुलिस और पीड़ित परिवार में जमकर बहस हो गई. इसके बाद देर रात आदिवासी समाज ने हंगामा कर दिया जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू की.

परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

आदिवासी समाज के हंगामे के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मामले में संज्ञान लिया, जिसके बाद जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए. पुलिस के मुताबिक पूरा मामला इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र का है. छत्रीपूरा थाना क्षेत्र के लाबरिया भैरू में रहने वाली आदिवासी युवती का राजू मचान नामक व्यक्ति ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया था. वहीं परिजनों ने पुलिस पर मामले में गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए.

Read more-

आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी

इस मामले में क्राइम ब्रांच के एडीशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया (Rajesh Dandotiya) ने बताया कि आदिवासी समाज में चल रही प्रथा के चलते कुछ दिन पहले युवती की शादी राजू से कुछ लेन-देन में तय हुई थी. कुछ समय बाद किसी कारण से जब शादी नहीं हो सकी तो राजू मचान ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर युवती का अपहरण कर लिया. इस मामले में धारा 365 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों व युवती की खोज शुरू कर दी गई है. वहीं युवती के परिजनों ने कहा कि राजू के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी लगने पर रिश्ता तोड़ दिया गया. फिलहाल प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने पूरे मामले में अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.