इंदौर। महू के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए नया खाता तैयार किया जा रहा है. यहां पर पर्यावरण और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई उम्मीदें तलाशी जा रही हैं. इसको लेकर शुक्रवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास व धर्मस्व विभाग मनोज श्रीवास्तव महू पहुंचे. जहां उन्होंने मंत्री ऊषा ठाकुर और अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की.
अतिरिक्त सचिव मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए लगातार काम किया जा रहा है. महू के पास जानापाव को लेकर भी विकास की तैयारियां की जा रही हैं. यहां पर्यटन के साथ-साथ पर्यावरण को सहेजने के लिए भी आने वाले दिनों में काम किया जाएगा. महूवासियों का एक सपना है कि जानापाव को पर्यटन और तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाए.
इसे लेकर भी आज संभावनाएं देखी गई हैं. साथ ही आने वाले दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत लोग काम करें और उन्हें रोजगार भी उपलब्ध हो सकें इस पर भी जोर दिया जाएगा. महू के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास हो सके. पूरे मामले पर अधिकारियों से चर्चा कर वस्तुस्थिति को देखा गया है.
मंत्री ऊषा ठाकुर ने कहा कि कोविड 19 के इस चुनौतीपूर्ण दौर में आध्यात्मिक पर्यटन को सुव्यवस्थित करने के लिए परशुराम की जन्मस्थली जानापाव को चुना गया है. उन्होंने कहा कि जानापाव के जरिए सिर्फ प्रदेश ही नहीं बल्कि देश को एक आधायात्म के रूप में उपहार देंगे. बैठक में महत्तवपूर्ण काम को कैसे किया जाए इस पर चर्चा की गई.