इंदौर। इन दिनों देश में अभिनेता सनी देओल की फिल्म गदर-2 का जलवा साफ देखने मिल रहा है. वहीं अभिनेता भी जगह-जगह जाकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी क्रम में अभिनेता सनी देओल एमपी के इंदौर पहुंचे. जहां सबसे पहले वह महू पहुंचे. यहां पर उन्होंने मिलिट्री स्कूल में झंडा वंदन किया. इसके बाद इंदौर में आकर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ ही मीडिया से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कई बातों का जिक्र किया.
गदर-2 को मिले प्यार से खुश हुए सनी देओल: फिल्म अभिनेता सनी देओल एक दिन दौरे पर इंदौर पहुंचे थे. इंदौर पहुंचते ही उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की तो वही मीडिया से भी बात की. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने अपनी फिल्म गदर-2 को लेकर कहा कि "22 साल पहले जिस तरह की खूबसूरत फिल्म थी. इस खूबसूरत फिल्म को मैं छोड़ना नहीं चाहता था, फिर कोविड के दौरान 2 साल का वक्त मिला और गदर-2 की स्क्रिप्ट लिखी गई. 22 साल पहले आई फिल्म को सोचकर लगा कि अब गदर-2 को जानता नाकर देगी, लेकिन 22 साल बाद जिस तरह से गदर 2 को फैंस ने सक्सेस दिया है. वह लोगों का प्यार है.
पाकिस्तान पर बोले सनी देओल : इस दौरान राजनीति और पाकिस्तान से जुड़े सवालों से अभिनेता बचते नजर आए. उन्होंने कहा राजनीति और पाकिस्तान से जुड़े मामलों को तूल न दें. सनी ने कहा कि हमे निगेटिवटी की तरफ नहीं जाना चाहिए, बल्कि हमारे पास जो ताकत है, उसे अच्छे से इस्तेमाल करना चाहिए. भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर सनी देओल ने कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव को आग देने का काम जनता ने ही किया है. हालांकि मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. अभिनेता ने कहा कि दोनों मुल्क से कोई नहीं चाहता कि किसी का जवान मर जाए, लेकिन जब देश की बात आ जाए तो हर शख्स में जोश आ जाता है, लेकिन हर आदमी चाहता है कि वह प्यार से रहे, क्योंकि जिंदगी जीने के लिए है, लड़ने के लिए नहीं. इसके साथ अभिनेता सनी देओल ने अपना मशहूर डायलॉग 'ढाई किलो का हाथ जब पड़ता है तो आदमी उठता नहीं उठ जाता है', जैसे अलग-अलग तरह के डायलॉग भी अपने फैंस को सुनाए तो वहीं उन्होंने गदर फिल्म का डायलॉग भी बोला, 'हिंदुस्तान जिंदाबाद था जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा'. इस दौरान जहां पर सन्नी देओल के कई प्रशंसक मौजूद रहे.