इंदौर। शहर में अब थूकने और मास्क नहीं लगाने पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए कलेक्टर मनीष सिंह ने आदेश जारी किए हैं, जिसके बाद नगर निगम ने अपनी पूरी तैयारी शुरू कर दी है. नगर निगम के अधिकारियों को इसके लिए बकायदा रसीद कट्टे भी छपवा कर दिए गए हैं.
शहर में अब मास्क नहीं लगाने पर नगर निगम द्वारा स्पॉट फाइन की कार्रवाई की जाएगी. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते भी कलेक्टर ने आदेश जारी किए हैं, जिसमें मास्क नहीं लगाने और सड़क पर थूकने पर नगर निगम अधिकारियों द्वारा फाइन वसूला जाएगा.
इसके लिए सभी थाना प्रभारियों सहित नगर निगम अधिकारियों की टीमें भी बनाई गई है. साथ ही थूकने पर स्पॉट फाइन करने के लिए रसीद कट्टे भी छपवा कर दे दिए गए हैं, जिसके बाद अब अधिकारी शहर में उन व्यक्तियों पर चालानी कार्रवाई कर सकेंगे, जो कि थूकने सहित मास्क नहीं लगा कर चल रहे हैं. इस कार्रवाई में गुटखा खाने वालों पर भी निगाहे रखी जाएगी. अगर गुटका खाकर सार्वजनिक स्थानों पर थूका जाता है, तो उन पर भी कार्रवाई कर राशि वसूली जाएगी.
शहर में इससे पहले गुटखा खाकर थूकने वाले और कचरा फेंकने पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई की जाती थी, जिसके चलते इंदौर शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाया जा सका. अब कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए नगर निगम ने स्पॉट फाइन की कार्रवाई को फिर से शुरू कर दिया है.