इंदौर। लॉकडाउन के दौरान इंदौर पुलिस के आला अधिकारियों ने बरसों से डटे पुलिस आरक्षकों का एक थाने से दूसरे थाने में ट्रांसफर किया था, लेकिन कई आरक्षक अभी भी उन्हीं थानों पर डटे हुए हैं, इसको लेकर एसपी जल्द ही एक सूची बनाने वाले हैं और उन पर कार्रवाई करने की योजना बना रहे हैं.
बता दें पिछले दिनों आरक्षकों के तबादले किए गए थे और उन्हें लॉकडाउन खत्म होने के बाद जिन थानों पर ट्रांसफर किया है उन थानों पर आमद देने के निर्देश जारी किए गए थे लेकिन इंदौर के कई थानों पर बरसों से डटे आरक्षक अभी भी उन्हीं स्थानों पर डटे हुए हैं.
जिस समय आरक्षक के ट्रांसफर किए गए थे उस समय लॉकडाउन चल रहा था तो पुलिस के आला अधिकारियों ने भी निर्देश दिए थे कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद आरक्षकों के तबादले एक थाने से दूसरे थाने पर हुए हैं वह जल्द से जल्द उन थानों में जाकर आमद लें, लेकिन आला अधिकारियों के निर्देशों का पालन नहीं करते हुए कई आरक्षक अभी भी अपने पुराने थानों पर ही पदस्थ हैं.
फिलहाल पूरे मामले पर एसपी का कहना है कि जल्द ही ऐसे आरक्षकों की सूची बनाई जा रही है और जिन आरक्षकों के तबादले एक थाने से दूसरे थाने या अन्य जगह पर कर दिए गए हैं उन्हें जल्द से जल्द वहां पर आमद लेनी है और यदि इस दौरान उन्होंने कोई अनुशासनहीनता की तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी. उनका कहना है कि पुलिस विभाग अनुशासित विभाग है और जो निर्देश आला अधिकारियों ने दिए हैं उनका जल्द पालन आरक्षक करेंगे.
फिलहाल अब देखना होगा कि एसपी के निर्देशों का पालन आरक्षक कब तक करते हैं. वहीं बता दें इंदौर के एमआईजी थाना, आजाद नगर थाना ,खजराना थाना सहित कई थानों पर बरसों से डटे हुए आरक्षकों के तबादले किए हुए हैं लेकिन आरक्षक अभी भी इन्हीं थानों पर डटे हुए हैं फिलहाल एसपी के निर्देश के बाद अब यह आरक्षक कब तक इन थानों से हटते हैं यह देखने वाली बात है.
इंदौर में कई आरक्षक एक ही थानों पर सालों से डटे हुए हैं उनके ट्रांसफर की सूची कई बार आला अधिकारियों ने निकाली लेकिन आला अधिकारियों के आदेशों को ताक पर रखते हुए थाना प्रभारी व अन्य अधिकारियों के मार्फत वह अपना ट्रांसफर कैंसिल करवा लेते हैं और फिर उसी थाने पर पदस्थ हो जाते हैं फिलहाल अब पूरे मामले में एसपी ऐसे आरक्षको पर किस तरह की कार्रवाई करते हैं यह देखने लायक रहेगा.