इंदौर: नगर निगम इंदौर ने शहर के सबसे व्यस्त मार्ग जवाहर मार्ग की दशा सुधारने के लिए वह अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. जवाहर मार्ग पर नगर निगम के अमले ने सड़क निर्माण में बाधक बन रहे मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की, जिसके शुरुआती दौर में 75 मकानों को तोड़ा जाना प्रस्तावित है. इन मकान मालिकों को अन्य स्थान पर फ्लैट भी अलॉट कर दिए गए हैं. कार्रवाई शुरू होते ही बाधक मकानों को हटाने में नगर निगम के साथ स्थानीय लोग भी जुटे रहे इस दौरान अमले को विरोध का भी सामना करना पड़ा.
282 मकानों पर होना है कार्रवाई, 75 मकानों से हुई शुरुआत
दरअसल, इंदौर में मास्टर प्लान के तहत साउथ तोड़ा में नगर निगम ने मकानों को तोड़ने का काम शुरू किया है. यहां जवाहर मार्ग ब्रिज से लेकर चंद्रभागा ब्रिज तक 24 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाना है, जिसमें साउथ तोड़ा के 282 मकान बाधक बन रहे हैं. रिवर साइड रोड का काम जवाहर मार्ग के नए पूल की तरफ से शुरू किया जाएगा. जिसमें लगभग 100 मीटर लंबाई में 24 मीटर चौड़ी सड़क के लिए यह बाधाएं हटाई जा रही हैं.
पीएमएवाय योजना के तहत दिए गए फ्लैट
जवाहर मार्ग ब्रिज से लेकर चंद्रभागा ब्रिज तक बनाई जा रही सड़क में 282 मकान बाधक बन रहे हैं. इन मकान मालिकों को पीएमएवाय योजना में बने फ्लैट भी अलॉट कर दिए गए हैं. उसके बाद भी केवल 75 मकान मालिक ही वहां पर शिफ्ट हुए हैं. बाकियों ने मकान खाली नहीं किए हैं. इसके चलते शुरुआती तौर पर सिर्फ 75 मकानों पर कार्रवाई शुरू की गई है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि जो मकान खाली हो गए हैं. उन्हें छोड़कर अन्य मकानों का सामान निकालने के लिए रास्ता बनाया जा रहा है. हालांकि इंदौर शहर में स्मार्ट सिटी के तहत किए जाने वाले कामों में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
आने वाले दिनों में नगर निगम के द्वारा इस रोड में बाधक बन रहे मकानों पर एक बड़ी कार्रवाई की जाना प्रस्तावित है, हालांकि अधिकारियों का यह कहना है कि सभी मकानों की शिफ्ट होने के बाद ही कार्रवाई शुरू किया जाएगा.