इंदौर। शहर में लगातार तलवार से केक काटने का प्रचलन बढ़ता नजर आ रहा है. इसी कड़ी में एक मामला सामने आया इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में जहां एक युवक ने तलवार से केक काट दिया जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वही जिस युवक ने केक काटा वह देवास पुलिस में आरक्षक के पद पर पदस्थ है. जब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ तो पूरे मामले की जानकारी द्वारकापुरी पुलिस को भी लगी. द्वारकापुरी पुलिस ने पूरे मामले में देवास पुलिस को पत्र लिखकर आरक्षक पर कार्रवाई करने का निवेदन किया है. वहीं इंदौर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के राम नगर में एक आरक्षक द्वारा अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटने का वीडियो सोश्यल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर द्वारकापूरी पुलिस द्वारा पूरा मामला संज्ञान में लेकर कार्रवाई की बात की गई है. हाल ही में कुछ दिन पहले मल्हारगंज थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर तलवार से केक काटने का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब आठ लोगों को गिरफ्तार किया था.
अब इस मामले को संज्ञान में लेते हुए देवास एसपी को पत्र व वीडियो के माध्यम से इंदौर पुलिस ने कार्रवाई करने का आग्रह किया है. जिसमे आरक्षक द्वारा तलवार से केक काटते हुए वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है. अब इस आरक्षक पर कार्रावाई होती है या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
वहीं घटना को लेकर बताया जा रहा है कि आरक्षक का पिछले दिनों जन्मदिन था और जन्मदिन पर द्वारकापुरी क्षेत्र में उसके कुछ मिलने जुलने वाले रहते थे और जन्मदिन वाले दिन आरक्षक देवास से छुट्टी लेकर द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के रामनगर आया हुआ था और इसी दौरान उसके दोस्तों ने तलवार से केक काटते वीडियो बनाया और इसी वीडियो को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वायरल कर दिया.