ETV Bharat / state

इंदौर ड्रग्स केस: आरोपी सम्राट की हुई तबियत खराब, एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती

author img

By

Published : Mar 11, 2021, 10:54 AM IST

एमडीएमए ड्रग्स मामले में इंदौर पुलिस ने आरोपी सार्थक उर्फ सम्राट को गिरफ्तार किया था. जिसकी अचानक तबियत खराब हो गई है, उसे एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

samrat
सम्राट

इंदौर। विजय नगर पुलिस ने पिछले दिनों ड्रग्स के मामले में पकड़े आरोपी सार्थक उर्फ सम्राट व उसके ड्राइवर से लगातार पूछताछ की जा रही है. वहीं दोनों आरोपी 13 मार्च तक के लिए पुलिस रिमांड में हैं. इस दौरान उनसे विजयनगर पुलिस लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर आने वाले दिनों में कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है.

ड्रग तस्करी के मामले में मुंबई से पकड़ाए सार्थक उप सम्राट याग्निक कि पूछताछ के दौरान तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उसे इंदौर के अंबा हॉस्पिटल में दाखिल किया गया है. वहीं उसने कोर्ट में भी आवेदन दाखिल कर निजी अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति मांगी है. बता दें पिछले 10 दिनों से आरोपी सम्राट उर्फ सार्थक से विजयनगर पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. वहीं उसे पिछले 10 दिनों से ड्रग्स भी नहीं मिली है, जिसके कारण यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि उसकी तबीयत खराब हो गई है. इसी के साथ यह भी बताया जा रहा है कि पिछले दिनों भी पूछताछ के दौरान उसके पेट में दर्द हुआ था. जिसके बाद उसे अस्पताल लेकर पुलिस पहुंची थी. इस दौरान उसने काफी देर नौटंकी की लेकिन जब डॉक्टर ने उसका चेकअप किया तो किसी तरह की कोई बीमारी के लक्षण सामने नहीं है, उसके बाद उसे एक बार फिर पूछताछ के लिए पुलिस विजय नगर लेकर पहुंची. लेकिन इसी दौरान उससे विजय नगर पुलिस ने जब वापस से पूछताछ की तो उसने वापस से पेट दर्द होने की शिकायत पुलिस को बताई. जिसके बाद उसे वापस से इंदौर के अंबा हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां पर उसे आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है. ववह अपने कांटेक्ट का उपयोग करते हुए निजी हॉस्पिटल में भर्ती होने की इच्छा जाहिर कर रहा है.

ड्रग्स मामले में 'सम्राट' की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस को 13 मार्च तक मिला रिमांड



पूछताछ में कई राज उगले

विजयनगर पुलिस सार्थक उर्फ सम्राट से पिछले 10 दिनों से लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है. इस दौरान आरोपी ने कई अहम जानकारियां पुलिस को दी है और उन्हीं जानकारियों के आधार पर पुलिस का अनुमान है कि इस पूरे मामले में आने वाले दिनों में कई और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है. वहीं पुलिस को आरोपियों ने कुछ नाइजीरियन की भी जानकारी दी है जो दिल्ली और मुंबई के क्षेत्रों में रहते हैं और वहां पर ड्रग तस्करी करते हैं. नाइजीरियन के बारे में भी दोनों आरोपियों ने पुलिस को जानकारी दी है और पुलिस का अनुमान है कि जल्दी आरोपियों की निशानदेही पर कुछ नाइजीरियन को गिरफ्तार किया जा सकता है. एक टीम लगातार दिल्ली और मुंबई में विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही है.

इंदौर। विजय नगर पुलिस ने पिछले दिनों ड्रग्स के मामले में पकड़े आरोपी सार्थक उर्फ सम्राट व उसके ड्राइवर से लगातार पूछताछ की जा रही है. वहीं दोनों आरोपी 13 मार्च तक के लिए पुलिस रिमांड में हैं. इस दौरान उनसे विजयनगर पुलिस लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर आने वाले दिनों में कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है.

ड्रग तस्करी के मामले में मुंबई से पकड़ाए सार्थक उप सम्राट याग्निक कि पूछताछ के दौरान तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उसे इंदौर के अंबा हॉस्पिटल में दाखिल किया गया है. वहीं उसने कोर्ट में भी आवेदन दाखिल कर निजी अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति मांगी है. बता दें पिछले 10 दिनों से आरोपी सम्राट उर्फ सार्थक से विजयनगर पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. वहीं उसे पिछले 10 दिनों से ड्रग्स भी नहीं मिली है, जिसके कारण यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि उसकी तबीयत खराब हो गई है. इसी के साथ यह भी बताया जा रहा है कि पिछले दिनों भी पूछताछ के दौरान उसके पेट में दर्द हुआ था. जिसके बाद उसे अस्पताल लेकर पुलिस पहुंची थी. इस दौरान उसने काफी देर नौटंकी की लेकिन जब डॉक्टर ने उसका चेकअप किया तो किसी तरह की कोई बीमारी के लक्षण सामने नहीं है, उसके बाद उसे एक बार फिर पूछताछ के लिए पुलिस विजय नगर लेकर पहुंची. लेकिन इसी दौरान उससे विजय नगर पुलिस ने जब वापस से पूछताछ की तो उसने वापस से पेट दर्द होने की शिकायत पुलिस को बताई. जिसके बाद उसे वापस से इंदौर के अंबा हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां पर उसे आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है. ववह अपने कांटेक्ट का उपयोग करते हुए निजी हॉस्पिटल में भर्ती होने की इच्छा जाहिर कर रहा है.

ड्रग्स मामले में 'सम्राट' की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस को 13 मार्च तक मिला रिमांड



पूछताछ में कई राज उगले

विजयनगर पुलिस सार्थक उर्फ सम्राट से पिछले 10 दिनों से लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है. इस दौरान आरोपी ने कई अहम जानकारियां पुलिस को दी है और उन्हीं जानकारियों के आधार पर पुलिस का अनुमान है कि इस पूरे मामले में आने वाले दिनों में कई और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है. वहीं पुलिस को आरोपियों ने कुछ नाइजीरियन की भी जानकारी दी है जो दिल्ली और मुंबई के क्षेत्रों में रहते हैं और वहां पर ड्रग तस्करी करते हैं. नाइजीरियन के बारे में भी दोनों आरोपियों ने पुलिस को जानकारी दी है और पुलिस का अनुमान है कि जल्दी आरोपियों की निशानदेही पर कुछ नाइजीरियन को गिरफ्तार किया जा सकता है. एक टीम लगातार दिल्ली और मुंबई में विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.