इंदौर। एमआईजी थाना पुलिस ने कुख्यात बदमाश पप्पू नाइट्रा को गिरफ्तार कर लिया है. उसने एक वीडियो जारी कर क्षेत्र के बदमाशों को खुला चैलेंज दिया था और कहा था कि पप्पू नाइट्रा एक शेर है और अकेला ही घूमता है जितनों को आना है आ जाएं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.
वायरल वीडियो में वो हथियार लिए दिख रहा था. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पप्पू नाइट्रा नाइट्रावेट की गोलियों के साथ बैठा हुआ है और अपने हाथ में पिस्टल गन लेकर इंदौर शहर के गुंडों को धमकी दे रहा है. इस वीडियो के आधार पर एमआईजी पुलिस ने एनएसए की कार्रवाई करते हुए गुंडे पप्पू नाइट्रा और उसके एक और साथी को गिरफ्तार कर लिया.
एमआईजी थाना पुलिस ने बताया कि पप्पू नाइट्रा पर करीब 22 मामले अलग-अलग थाना क्षेत्र में दर्ज हैं. पप्पू नाइट्रा को हथियार के साथ पुलिस ने एमआईजी क्षेत्र से ही पकड़ा है और उसके एक साथी को भी हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है.