इंदौर। एरोड्रम पुलिस ने एक ऐसे शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है जो फर्जी डॉक्यूमेंट बनाकर प्लॉट बेचा करता था. पुलिस ने ऐसे जालसाज को पकड़ने में सफलता हासिल की है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि ये पता चल सके कि उसके इस फर्जीवाड़े में कौन-कौन व्यक्ति शामिल था.
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी के ऊपर 5 हजार का इनाम घोषित था. इसके साथ ही बदमाश पर कई प्रकार के धोखाधड़ी करने के मामले भी दर्ज थे जिनमें आरोपी फरार चल रहा था.
नकली दस्तावेज से करता था फर्जीवाड़ा
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक प्लॉट के नकली दस्तावेज तैयार कर उसे बेच दिया था. उसने 2019 में एक प्लॉट के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसे दिनेश प्रजापत नाम के व्यक्ति को बेचा था. बाद में मामले का खुलासा होने पर फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु की थी जिसमें आरोपी बबलू उर्फ इकबाल खान, राकेश प्रजापत, विनोद सेन, कुडुम अली और सपना खान उर्फ गीता के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
इनामी बदमाश गिरफ्तार
इस पूरे मामले में बाकी आरोपी पकड़े गए है. जिसमें आरोपी राकेश प्रजापत और सपना खान फरार चल रहे थे. जिन पर पुलिस ने 5 हजार का इनाम घोषित किया था फिलहाल पुलिस महिला आरोपी सपना की तलाश में कर रही है.