इंदौर। पिछले दिनों एमजी रोड थाने में फिल्मों में काम दिलाने और मॉडल बनाने के प्रलोभन देकर बलात्कार करने का मामला दर्ज किया गया था. पीड़िता ने शिकायत की है कि आरोपी और उसकी पत्नी लगातार धमका रहे हैं.
एमजी रोड थाने में एक युवती ने सुनील जैन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसे फिल्मों में काम दिलाने और मॉडल बनाने का प्रलोभन देकर उसे होटल और निजी स्थानों पर बुलाकर उसका दुष्कर्म किया. पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया था. लेकिन युवती ने फिर शिकायत दर्ज की है कि आरोपी और उसकी पत्नी उसे फोन कर धमका रहे हैं और केस वापस लेने को कह रहे हैं.
फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस ने आरोपी सुनील जैन के ऊपर पांच हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया है. जानकारी के अनुसार आरोपी सुनील जैन मशूहर सिंगर पलक मुछाल से खुद के पारिवारिक रिश्ते होने का कह कर भोली भाली युवतियों को अपने जाल में फंसाता था और फिर उनका शारीरिक शोषण करता था.