इंदौर। शहर में सेट टॉप बॉक्स के नाम पर 25लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जिसमें एमआईजी पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपी हितेश रघुवंशी के और साथी रिंकू भाटिया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इनमें से एक आरोपी लंबे समय से फरार था.
पिछले दिनों एमआईजी पुलिस ने आरोपी हितेश रघुवंशी को तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में गिरफ्तार किया था वही उसका साथी रविंद्र पाल सिंह भाटिया उर्फ रिंकू भाटिया फरार चल रहा था. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. इस आरोपी ने हितेश रघुवंशी के साथ मिलकर सेट टॉप बॉक्स के नाम पर लाखो रुपए की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था.
आरोपी रिंकू भाटिया और हितेश रघुवंशी ने किसी रायपुर की कंपनी को सेट टॉप बॉक्स के नाम पर चुना लगाया था जिन्हे फिलहाल पकड़ लिए गए है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है. वही पिछले दिनों कार्रवाई करते हुए हितेश रघुवंशी को पुलिस ने पकड़ लिया था.