इंदौर। 'ड्रग्स वाली आंटी' उर्फ प्रीति जैन के रैकेट का भंडाफोड़ करने के बाद इंदौर पुलिस ड्रग माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस 70 करोड़ की एमडी ड्रग्स में पकड़े पांचों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं हैदराबाद की फार्मा कंपनी के संचालक वेद प्रकाश व्यास को भी पुलिस ने इस गिरोह के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए वेदप्रकाश ने कई अहम जानकारी दी है. यहां तक की उसने पुलिस से कहा है कि अगर पुलिस उसे छोड़ देगी तो वह देश भर में फैले ड्रग सप्लायर करने वालों को पकड़वा देगा.
पुलिस को मिली कई अहम जानकारी
आज पांचों आरोपियों की रिमांड अवधि खत्म हो रही है. पुलिस इन्हें कोर्ट के समक्ष पेश करेगी लेकिन एक बार फिर पुलिस इन सभी आरोपियों का रिमांड पूछताछ के लिए कोर्ट से मांग सकती है. वहीं पुलिस इन आरोपियों के विभिन्न ठिकानों पर भी छापामार कार्रवाई कर रही है. हैदराबाद में भी पुलिस ने विभिन्न तरह से छानबीन की. इस दौरान वेद प्रकाश को किसी व्यक्ति के द्वारा ड्रग डिलीवरी दी जाती थी और फिर वेद प्रकाश इस ड्रग्स को अपने तस्करों तक पहुंचा देता था. लेकिन जो व्यक्ति वेद प्रकाश को ड्रग्स की डिलीवरी देता था उसके बारे में वेद प्रकाश को किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है. यहां तक की उस व्यक्ति का वेद प्रकाश के पास मोबाइल नंबर भी नहीं है और ना ही उसके ठिकाने का पता है. वेद प्रकाश ने पुलिस को कई बड़े ड्रग्स सप्लायर के नाम की जानकारी दी है. जिन की सूची पुलिस ने बना ली है. निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में पुलिस एक एक बड़ी कार्रवाई कर सकती है.
दवा परिवहन के ट्रकों में छिपाकर लाई जाती थी ड्रग्स
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान भी वह ड्रग्स को एक शहर से दूसरे शहर में आसानी से पहुंचा देते थे. वहीं आईजी हरिचरण मिश्र ने बताया कि व्यास ने अग्रवाल समेत कई लोगों को सीधे ड्रग सप्लाई की है. यहां तक की लॉकडाउन के दौरान दवा परिवहन के लिए जिन ट्रकों को अनुमति दी गई थी. उन ट्रकों में छिपाकर ड्रग्स को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया जाता था.
कुछ ट्रांसपोर्टरों को किया पुलिस ने तलब
लॉकडाउन के दौरान दवा के ट्रकों में ड्रग्स के परिवहन की जानकारी मिलते ही इंदौर पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कुछ ट्रांसपोर्टरों को चिन्हित किया और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया. इस दौरान ट्रांसपोर्टरों ने पुलिस को बताया कि उन्हें दवा की जानकारी दी थी और इसी के कारण बिना सवाल-जवाब किए हैदराबाद से लाकर इंदौर शहर में पार्सल को सप्लाई कर दिया. वही ट्रांसपोर्टरों ने बताया कि अग्रवाल व अन्य लोगों को इस दौरान हैदराबाद से बड़ी संख्या में पार्सल ला कर दिए.
रईस की तलाश में पुलिस जुटी
पिछले दिनों पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने रईस व उसके पिता के बारे में जानकारी दी थी. अत पुलिस दोनों ही आरोपियों की तलाश में विभिन्न जगह पर छापेमार कार्रवाई कर रही हैं. पकड़े गए आरोपियों ने बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग्स की सप्लाई की थी. रईस ने इंदौर शहर में उसे बड़ी तादाद में ड्रग्स सप्लाई किया था. रईस को पकड़ने के लिए विभिन्न जगह पर पुलिस ने अपनी टीम भी लगाई है और एक टीम पुलिस ने महाराष्ट्र और राजस्थान में भी जांच पड़ताल के लिए भेजी है.