इंदौर। शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है यहां रहने वाले एक बुजुर्ग ने 4 साल की बच्ची के साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया. लेकिन रहवासियों और परिजनों की सतर्कता के चलते आरोपी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सका. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है.
सीएसपी सुरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि बुजुर्ग और पीड़ित परिवार एक ही मकान में रहते हैं. बच्ची का बुजुर्ग के घर रोजाना आना जाना में लगा रहता है, लेकिन बुजुर्ग के घर पर परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था जिसके कारण बुजुर्ग ने अकेलेपन का फायदा उठाते हुए बच्ची के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की, इसी दौरान परिजनों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. सीएसपी ने कहा कि आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.