इंदौर। शहर में लगातार एक्सीडेंट के मामले सामने आ रहे हैं. इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक के बाद एक कई एक्सीडेंट की घटना सामने आ रही है. इसी कड़ी में एक मामला सामने आया. इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में नगर निगम की सहायक आयुक्त की कार का एक अन्य कार के साथ एक्सीडेंट हो गया. फिलहाल घटनाक्रम कुछ लोग घायल भी हुए है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
दो लोग गंभीर घायल
इंदौर नगर निगम की सहायक आयुक्त आरती खेड़ेकर की गाड़ी का स्कीम नंबर 140 में एक्सीडेंट हुआ. बता दे सहायक आयुक्त आरती खेड़ेकर ऑफिस जा रही थी. उस दौरान दूसरी तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार से आपस में टक्कर हो गई. घटना में सहायक आयुक्त आरती खेड़ेकर हादसे में बाल-बाल बची. वहीं दूसरे वाहन में बैठे पति पत्नी और बच्चे घायल हो गए. घटना में 2 साल का मासूम बच्चा और पति गंभीर रूप से घायल हुए है. फ़ीलहाल घायलों को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
तिलक नगर थाना क्षेत्र में हुई घटना
फिलहाल जिस जगह पर एक्सीडेंट हुआ वह जगह इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र की आती है. वहीं सूचना मिलने पर तिलक नगर थाने की डायल-100 भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी.