इंदौर। छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर इंदौर में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर जल्द चुनाव कराने की मांग की है.
कलेक्ट्रेट परिसर में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान वहां पर मौजूद सुरक्षाबलों ने ऐसा करने से मना किया तो उनके साथ एबीवीपी कार्यकर्ताओं की बहस हो गई. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सुरक्षाबलों की एडीएम पवन जैन से शिकायत की है.
साल 2018 में छात्र संघ के चुनाव हुए थे, जिसके बाद सरकार बदल गई. संभावना है कि सरकार चुनाव कराने के पक्ष में नहीं है यही वजह है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश में जुटी हुई है