इंदौर। एसटीएफ की टीम लगातार फरार आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है. इसी कड़ी में एसटीएफ की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि धार जिले के हाई प्रोफाइल केस राजेंद्र सूरी मामले में फरार इनामी आरोपी धामनोद में फरारी काट रहा है. इसी सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने दबिश देते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. एसटीएफ आरोपी से पूछताछ कर रही है.
क्या है मामला
एसटीएफ एसपी मनीष खत्री के अनुसार राजेंद्र सूरी साख सहकारिता राजगढ़ धार की जिले में कुल नौ शाखाएं संचालित हैं. राजेंद्र सूरी सहकारिता राजगढ़ धार में कुल 20,000 सदस्य हैं, जिन्होंने आवर्तक अमानत एवं मियादी अमानत में कुल एक अरब की राशि जमा कराई थी. इस संस्था के संचालक मंडल एवं प्रबंधक मंडल द्वारा लगभग 1000 खाताधारकों को 93 करोड़ के लगभग लोन दे दिया गया था, जिसकी रिकवरी नहीं हो पाई थी.
2019 में ऑडिट हुई शाखा
जब राशि जमा करने वाले खाताधारकों को राशि प्राप्त नहीं हुई. उसके पश्चात वर्ष 2019 में सहकारिता विभाग धार के द्वारा ऑडिट किया गया. जांच में शाखाओं के खाताधारकों के लेखा-जोखा में अनियमितता पाए जाने से सहकारिता विभाग धार के अंकेक्षण अधिकारी की रिपोर्ट पर धार जिले के थाना राजगढ़ में और थाना कानवन जिला धार में फरियादी इंद्र सिंह की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया.
अवैध रेत परिवहन करते आरोपी फरार, ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
राजेंद्र सूरी साख सहकारिता राजगढ़ धार के संचालक मंडल एवं प्रबंधकों के विरुद्ध धार जिले में कुल सात अपराध पंजीकृत हुए. जिनमें से पूर्व में लगभग नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. लगभग 20 आरोपी लगातार फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश की जा रही है. इसी के साथ पुलिस अधीक्षक धार के द्वारा फरार संचालकों एवं शाखा प्रबंधकों की इनाम की घोषणा भी की गई है.
सूचना पर फरारी इनामी को पकड़ा
इसी कड़ी में एसटीएफ इंदौर की टीम के आरक्षक विकास को सूचना मिली कि विन्देश मंडलोई जो कि राजेंद्र सूरी साख सहकारी राजगढ़ धार में प्रबंधक के पद पर पदस्थ था. वह वर्तमान में धामनोद में अपने रिश्तेदार के यहां फरारी काट रहा है. इसी सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने वहां दबिश दी. दबिश देने के बाद आरोपी विंदेस मंडलोई को गिरफ्तार किया. एसटीएफ की टीम उसे अब धार पुलिस के हवाले करेगी.