ETV Bharat / state

इंदौर की सड़कों पर दौड़ीं विंटेज गाड़ियां, देखें वीडियो

एंटिक चीजें और विंटेज गाड़ियों का शौक हर किसी को होता है, इंदौर में रविवार का दिन विंटेज कार के शौकीनों के लिए खास रहा. इंदौर टूरिज्म प्रमोशन बोर्ड द्वारा आयोजित समारोह के पहले दिन करीब एक दर्जन वो कारें शहर की सड़कों पर निकली जो दुर्लभ बताई जाती है. कारों को देखकर शहरवासियों को बीते जमाने की याद ताजा हो गई.

Vintage car rally , Indore news,  vintage cars,  टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल , इंदौर टूरिज्म प्रमोशन बोर्ड,  सड़कों पर दौड़ी लगभग दो दर्जन विंटेज गाड़ियां,  इंदौर न्यूज
सड़कों पर दौड़ीं विंटेज गाड़ियां
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 12:08 AM IST

इंदौर। जिले में टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल द्वारा आयोजित टूरिज्म फेस्ट के दौरान विंटेज गाड़ियों की रैली आयोजित की गई, इस रैली में लगभग दो दर्जन विंटेज गाड़ियां शामिल हुईं. जहां गाड़ियों को देखने के लिये नागरिकों में खासकर युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया.

इंदौर की सड़कों पर दौड़ीं विंटेज गाड़ियां

वहीं कार रैली का शुभारंभ कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने किया. इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नेहा मीना, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

ये रैली विंटेज गाड़ियों की रैली राजीव गांधी चौराहे से प्रारंभ हुई और बीआरटीएस से होते हुए निरंजनपुर पहुंची. इनमें से कई ऐसी गाड़ियां भी देखने को मिली, जो आजादी के समय से काफी पहले की है. इसमें फोर्ड-मुस्टेंग/थंडर बोल्ट, रॉल्स रॉयस, शेवरोले इम्पाला, बीएमसी लंडन केब, मिनी मारिस कूपर, स्टेशन वेगन, फोर्ड जीप, डौज आदि विंटेज गाड़ी देखी गयी.

इंदौर। जिले में टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल द्वारा आयोजित टूरिज्म फेस्ट के दौरान विंटेज गाड़ियों की रैली आयोजित की गई, इस रैली में लगभग दो दर्जन विंटेज गाड़ियां शामिल हुईं. जहां गाड़ियों को देखने के लिये नागरिकों में खासकर युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया.

इंदौर की सड़कों पर दौड़ीं विंटेज गाड़ियां

वहीं कार रैली का शुभारंभ कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने किया. इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नेहा मीना, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

ये रैली विंटेज गाड़ियों की रैली राजीव गांधी चौराहे से प्रारंभ हुई और बीआरटीएस से होते हुए निरंजनपुर पहुंची. इनमें से कई ऐसी गाड़ियां भी देखने को मिली, जो आजादी के समय से काफी पहले की है. इसमें फोर्ड-मुस्टेंग/थंडर बोल्ट, रॉल्स रॉयस, शेवरोले इम्पाला, बीएमसी लंडन केब, मिनी मारिस कूपर, स्टेशन वेगन, फोर्ड जीप, डौज आदि विंटेज गाड़ी देखी गयी.

Intro:इंदौर, एंटीक चीजें और विंटेज गाड़ियों का शौक हर किसी को होता है इंदौर में रविवार का दिन विंटेज कार के शौकीनों के लिए खास रहा दरअसल इंदौर टूरिज्म प्रमोशन बोर्ड द्वारा आयोजित समारोह के पहले दिन करीब एक दर्जन वह कारें शहर की सड़कों पर निकली जो दुर्लभ बताई जाती है कारों को देखकर शहर वासियों को बीते जमाने की याद ताजा हो गई
Body:
इंदौर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल द्वारा आयोजित टूरिज्म फेस्ट के दौरान आज विंटेज गाड़ियों की रैली आयोजित की गयी। इस रैली में लगभग दो दर्जन विंटेज गाड़ियां शामिल हुयीं। गाड़ियों को देखने के लिये नागरिकों खासकर युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया। कार रैली का शुभारंभ कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नेहा मीना, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे
विंटेज गाड़ियों की रैली राजीव गांधी चौराहे से प्रारंभ हुयी। यह रैली बीआरटीएस से होते हुए निरंजनपुर पहुंची। निरंजनपुर से वापस राजीव गांधी चौराहा इनमें कई ऐसी गाड़ियां भी देखने को मिली जो आजादी से काफी पहले की है। इसमें फोर्ड-मुस्टेंग/थंडर बोल्ट, रॉल्स रॉयस, शेवरोले इम्पाला, बीएमसी लंडन केब, मिनी मारिस कूपर, स्टेशन वेगन, फोर्ड जीप, डौज आदि विंटेज गाड़ी देखी गयी।। Conclusion:विंटेज कार रैली के विजुअल्स
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.