इंदौर। प्रदेश के शासकीय विभागों के भवनों पर दिव्यांगों की विशेष सुविधा के लिए सरकार ने निर्बाध परिसर बनाए जाने को लेकर पहले भी कई बार कवायद की गई है. इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आने वाले दिव्यांगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
दिव्यांग जाते हैं सीढ़ियां चढ़कर
दिव्यांगों को विशेष सुविधा देते हुए रैंप और व्हीलचेयर की व्यवस्था करने की कई योजनाएं हैं. लेकिन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं है. प्रदेश की एकमात्र A प्लस ग्रेड विश्वविद्यालय होने के बावजूद यहां पहुंचने वाले दिव्यांग छात्रों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. ऐसा ही एक मामला आज महेश्वर क्षेत्र से विश्वविद्यालय परीक्षा फार्म की समस्या लेकर पहुंचे छात्र के साथ सामने आया. दोनों पैरों से दिव्यांग छात्र को मशक्कत के बाद सीढ़ियां चढ़कर कार्यालय में प्रवेश करना पड़ा. जबकि दिव्यांगों के लिए रैंप और व्हील चेयर की व्यवस्था की जानी चाहिए लेकिन विश्वविद्यालय में इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं है.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अनिल शर्मा का कहना है कि विश्वविद्यालय के भवन में पीछे की और रैंप बनाई गई है लेकिन दिव्यांगों को इसकी जानकारी नहीं होने के चलते उन्हें समस्या का सामना करना पड़ता है. जल्द ही मुख्य द्वार पर रैंप बनवाई जाएगी.