इंदौर। उज्जैन- इंदौर रोड एक बस ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी. इस हादसे में दंपति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उनके साथ बैठा मासूम बच्चे को भी चोटे आई हैं.
शहर में तेज रफ्तार यात्री बसों का कहर लगातार जारी है. जिले के सांवेर थाना क्षेत्र के धरमपुरी रोड पर उज्जैन से इंदौर की तरफ आ रहे बाइक सवार दंपती को पीछे से आ रही निजी यात्री बस ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि, बाइक सवार दंपत्ति और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिनको पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर मौजूद आक्रोशित भीड़ ने बस में तोड़फोड़ कर दी. गुस्साए लोगों को देख चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.