इंदौर। शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के अंबिकापुरी कॉलोनी में एक अज्ञात लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस को सूचना मिली थी कि अंबिकापुरी के पास बगीचे में एक लाश पड़ी है, घटना स्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने देखा कि लाश के हाथ पैर बंधे हुए हैं और उसे एक चद्दर में लपेटकर फेंका गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस को संदेह है कि युवक की हत्या कर उसे यहां फेंका गया है, जिस जगह पर लाश मिली है वो काफी सुनसान इलाका है. पास में लगे सीसीटीवी से मिले फुटेज के आधार पर भी पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है, फुटेज में एक्टिवा पर सवार दो युवक घटनाक्रम को अंजाम देते नजर आ रहे हैं. जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है. लाश पर कई जगह चोट के निशान भी मौजूद हैं.