इंदौर। दुनियाभर के भारतीय संविधान जितना अनूठा है उतनी ही खासियत से इसे तैयार किया गया है. जो आज भी भारतीय गणतंत्र की धरोहर है. इन्हीं धरोहर में से एक है इंदौर की अहिल्या लाइब्रेरी में रखी संविधान की प्रति है, जिसमें एक-दो नहीं बल्कि देश के 282 संविधान निर्माताओं के मूल हस्ताक्षर मौजूद हैं. हर साल गणतंत्र दिवस पर संविधान की कृति को देखने कई साहित्यकार और पुस्तक प्रेमी यहां पहुंचते हैं.
इंदौर की अहिल्या लाइब्रेरी में रखी संविधान की इस प्रति की खासियात ये है कि इसका मुख्य पृष्ठ इंदौर में ही तैयार हुआ था. इसमें जिसमें संविधान निर्माता डॉक्टर अंबेडकर, पंडित जवाहरलाल नेहरू, डॉ राजेंद्र प्रसाद समेत उस दौरान संविधान निर्माण में कोई ना कोई भूमिका निभाने वाले संविधान निर्माताओं, साहित्यकारों और जनप्रतिनिधियों के मूल हस्ताक्षर हैं.
संविधान सबसे पहले मूल रूप में तीन प्रतियों में तैयार हुआ था जिसकी मूल प्रति हीलियम के एक विशेष केस में सहेज कर संसद भवन की लाइब्रेरी में रखी गई है तो दूसरी प्रति इंदौर की देवी अहिल्या सेंट्रल लाइब्रेरी में सुरक्षित है और एक ग्वालियर में रखी गई है.