इंदौर। कोरोना के हॉटस्पॉट बन चुके इंदौर में कोरोना को हराकर स्वस्थ होने का सिलसिला लगातार जारी है. हाल ही में जिले के अलग-अलग अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर से 161 मरीज़ ठीक होकर घर पहुंचे हैं. इनमें से अरविंदो हॉस्पिटल से 80, राबर्ट्स नर्सिंग होम से 8 और चंद्रलीला तथा प्रेसीडेंट पार्क में बनाए गए कोविड केयर सेंटर से क्रमश: 21 और 52 मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. इसी में एक 81 साल के बुजुर्ग भी अरविंदों अस्पताल से कोरोना को हराकर घर लौटे. इस अवसर पर डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र, अस्पताल के संचालक डॉ. विनोद भंडारी भी हौसला अफजाई के लिए मौजूद थे.
डी.आई.जी. ने कहा कि अन्य शहरों की तुलना में इंदौर में कोरोना-19 से प्रभावित मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं. कोरोना के इलाज में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका है. संकट की इस घड़ी में वे सब हमारे साथ हैं. हम सब सकरात्मक दृष्टिकोण के साथ मिलजुल कर काम कर रहे हैं. हम इस बीमारी पर निश्चित रूप विजय हासिल करेंगे.
इस दौरान डिस्चार्ज हुए लोगो ने बताया कि राज्य शासन और जिला प्रशासन ने अरविन्दो अस्पताल में इलाज की बहुत अच्छी व्यवस्था की है. डॉक्टरों ने हमारी बहुत अपनेपन के साथ देखभाल की. इसके लिए हम इन सबके शुक्रगुजार हैं.