ETV Bharat / state

अब तक IIM इंदौर के 6 सौ छात्र UAE में विभिन्न मोर्चों के लिए तैयार - धैर्य भी बनाए रखें

आईआईएम दिनोंदिन नए आयाम स्थापित कर रहा है. अब संयुक्त अरब अमीरात में आईआईएम इंदौर के पूर्व छात्रों की संख्या 600 से अधिक हो चुकी है. शुक्रवार को एक और बैच का कोर्स पूरा होने पर होनहारों को विदाई दी गई.

Management Program Executives in Dubai
अब तक IIM इंदौर के 6 सौ छात्र UAE में विभिन्न मोर्चों के लिए तैयार
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 2:23 PM IST

इंदौर। आईआईएम इंदौर में कार्यकारी अधिकारियों के लिए सामान्य प्रबंधन कार्यक्रम (जनरल मैनेजमेंट प्रोग्राम फॉर एग्जीक्यूटिव इन दुबई - जीएमपीई बैच 9) का समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ. आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय, प्रोफेसर मनोज मोतियानी, कार्यक्रम समन्वयक जीएमपीई डॉ. महेश चोटरानी, और मनोहर पंजाबी निदेशक अनीसुमा प्रशिक्षण संस्थान इस दौरान उपस्थित रहे. कार्यक्रम में कुल 43 प्रतिभागियों ने पाठ्यक्रम पूरा करने के अवसर पर प्रमाण पात्र प्राप्त किए.

प्रतिभागी बनें विनम्र : इस मौके पर प्रो. हिमांशु राय ने कहा कि ये दिन प्रतिभागियों के जीवन में एक महत्वपूर्ण मोड़ है. न केवल इसलिए कि वे आज पाठ्यक्रम पूर्ण कर रहे हैं बल्कि इसलिए भी कि यह अवसर उनकी एक नई यात्रा की शुरुआत का प्रतीक है. उन्होंने स्नातक करने वालों को सलाह दी कि वे विनम्र बने रहें. उन सभी के प्रति आभारी रहें, जिन्होंने उनकी सफलता में योगदान दिया है. उन्होंने जीएमपीई को एक नया अर्थ देते हुए ग्रीट मीनिंग फुलनेस पर्पज और एक्सीलेंस पर चर्चा की.

ये खबरें भी पढ़ें...

धैर्य भी बनाए रखें : हिमांशु राय ने कहा कि धैर्य बहुत जरूरी है. केवल बहादुर होने के लिए धैर्य नहीं चाहिए बल्कि यह किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए जरूरी है. अब संयुक्त अरब अमीरात में आईआईएम इंदौर के पूर्व छात्रों की संख्या 600 से अधिक हो चुकी है. आईआईएम इंदौर और अनीसुमा प्रशिक्षण संस्थान की साझेदारी की शुरुआत के बाद से जीएमपीई के 9 बैच संयुक्त अरब अमीरात में कार्यकारी अधिकारियों के लिए व वित्तीय प्रबंधन के तीन बैच पूरे हो चुके हैं और जीएमपीई के दो बैच पहले से ही प्रक्रिया में हैं.

इंदौर। आईआईएम इंदौर में कार्यकारी अधिकारियों के लिए सामान्य प्रबंधन कार्यक्रम (जनरल मैनेजमेंट प्रोग्राम फॉर एग्जीक्यूटिव इन दुबई - जीएमपीई बैच 9) का समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ. आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय, प्रोफेसर मनोज मोतियानी, कार्यक्रम समन्वयक जीएमपीई डॉ. महेश चोटरानी, और मनोहर पंजाबी निदेशक अनीसुमा प्रशिक्षण संस्थान इस दौरान उपस्थित रहे. कार्यक्रम में कुल 43 प्रतिभागियों ने पाठ्यक्रम पूरा करने के अवसर पर प्रमाण पात्र प्राप्त किए.

प्रतिभागी बनें विनम्र : इस मौके पर प्रो. हिमांशु राय ने कहा कि ये दिन प्रतिभागियों के जीवन में एक महत्वपूर्ण मोड़ है. न केवल इसलिए कि वे आज पाठ्यक्रम पूर्ण कर रहे हैं बल्कि इसलिए भी कि यह अवसर उनकी एक नई यात्रा की शुरुआत का प्रतीक है. उन्होंने स्नातक करने वालों को सलाह दी कि वे विनम्र बने रहें. उन सभी के प्रति आभारी रहें, जिन्होंने उनकी सफलता में योगदान दिया है. उन्होंने जीएमपीई को एक नया अर्थ देते हुए ग्रीट मीनिंग फुलनेस पर्पज और एक्सीलेंस पर चर्चा की.

ये खबरें भी पढ़ें...

धैर्य भी बनाए रखें : हिमांशु राय ने कहा कि धैर्य बहुत जरूरी है. केवल बहादुर होने के लिए धैर्य नहीं चाहिए बल्कि यह किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए जरूरी है. अब संयुक्त अरब अमीरात में आईआईएम इंदौर के पूर्व छात्रों की संख्या 600 से अधिक हो चुकी है. आईआईएम इंदौर और अनीसुमा प्रशिक्षण संस्थान की साझेदारी की शुरुआत के बाद से जीएमपीई के 9 बैच संयुक्त अरब अमीरात में कार्यकारी अधिकारियों के लिए व वित्तीय प्रबंधन के तीन बैच पूरे हो चुके हैं और जीएमपीई के दो बैच पहले से ही प्रक्रिया में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.