इंदौर। कोरोना संकट काल में लॉकडाउन का सख्ती से पालन पुलिस के द्वारा करवाया जा रहा है. वहीं फील्ड पर डटे पुलिसकर्मियों की मदद विभिन्न समाजसेवियों के द्वारा की जा रही है. वहीं कुछ ऐसे मददगार भी सामने आ रहे हैं जो अपने खर्च कम कर पुलिस की मदद कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला इंदौर के जानकी नगर के रहने वाले छजलानी परिवार का सामने आया है, जिन्होंने अपनी शादी के खर्च में से 60 हजार के पीपीई किट , सेनिटाइजर और मास्क पुलिस विभाग को दिए हैं.
दरअसल, 6 मई को छजलानी परिवार के बेटे सुनील छजलानी की शादी थी. कोरोना के चलते सभी प्रकार के खर्चों में कटौती करते हुए सीमित लोगों के बीच छजलानी परिवार ने शादी की और बचे हुए पैसे को इस विकट परिस्थिति में कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा में लगाने का फैसला लिया. इसके तहत उन्होंने पुलिस के लिए पूरी किट तैयार करवाई और एडिशनल एसपी महेश जैन को सौंपी.
दूल्हे सचिन जैन का कहना है कि ऐसी विकट स्थिति में पुलिस चौबीस घंटे आम जनता की सुरक्षा के लिए सड़कों पर मौजूद है. लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए भी आम व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है कि वे इस बारे में सोचें. हमने अपने शादी में जितने भी खर्चे बचाए थे उन सबको पीपीई कीट कन्वर्ट कर पुलिस विभाग को सौंपा है.
एएसपी महेश चंद जैन का कहना है कि जब आम जनता के द्वारा इस प्रकार से पुलिस विभाग को प्रोत्साहित करने के कदम उठाए जाते हैं, तो उन्हें ड्यूटी करने के लिए और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. इसके लिए वह छजलानी परिवार का धन्यवाद प्रेषित करते हैं कि उन्होंने पुलिस के बारे में उनके सामाजिक कार्यक्रम के होते हुए भी सोचा.