ETV Bharat / state

पश्चिम विद्युत कंपनी को 60 फीसदी रिकवरी का नुकसान, पॉजिटिव तरीके से वसूली जाएगी राशि - लॉकडाउन

लॉकडाउन के दौरान पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी को अपने बिलों की रिकवरी में 60 प्रतिशत का नुकसान हुआ है. अभी तक 40 प्रतिशत ही रिकवरी पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने की है.

Electricity company lost 60% of recovery
विद्युत कंपनी को हुआ 60% रिकवरी का नुकसान
author img

By

Published : May 30, 2020, 4:17 PM IST

Updated : May 30, 2020, 8:14 PM IST

इंदौर। लॉकडाउन के दौरान आने वाले दिनों में पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी पॉजिटिव तरीके से जनता से बिलों की रिकवरी करेगी. लॉकडाउन के दौरान पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी को अपने बिलों की रिकवरी में 60 प्रतिशत का नुकसान हुआ है. अभी तक 40 प्रतिशत ही रिकवरी पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने की है. आने वाले दिनों में पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी अलग-अलग तरह से उपभोक्ताओं से बिल वसूली करने के साथ ही उन्हें विभिन्न सेवाएं भी उपलब्ध करवाएगी. जिससे उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न हो सके.

विद्युत कंपनी को हुआ 60% रिकवरी का नुकसान-एमडी

पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी लॉक डाउन के दौरान काफी घाटे में पहुंच चुकी है. यदि पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी की बात करें तो पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी में 15 से अधिक जिले आते हैं और 15 जिलों में लॉक डाउन के दौरान किसी तरह की कोई बिजली बाधित नहीं हुई है. जिसके कारण उपभोक्ता ने आसानी से लॉकडाउन का घर में बैठकर पालन किया है. इसी के साथ बात करें तो पिछले तीन महीनों से लॉकडाउन के दौरान पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी को 60% की अपनी रिकवरी में नुकसान हुआ है.

एमडी विकास नरवाल का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र लिख दिया है और राज्य सरकार जिस तरह की घोषणा करेगी. उसके हिसाब से आने वाले समय में काम किया जाएगा, लेकिन लॉकडाउन के बाद भी पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी उपभोक्ताओं को किस तरह की कोई परेशानी नहीं होने देगी. इसके लिए विभाग ने अभी से अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.

तीन महीनों में नहीं हुई रिकवरी

लॉकडाउन के दौरान पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने किसी भी उपभोक्ता से पिछले 3 महीनों का बिल की राशि नहीं वसूली है. जिसके कारण उसे 60% का नुकसान हुआ है. वहीं अभी तक 40% की ही रिकवरी पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी की हो पाई है. इसी के साथ लॉकडाउन खुलने के बाद भी पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी किसी भी उपभोक्ता की बिजली नहीं कटेगी. जो भी उपभोक्ता अपनी मर्जी से बिल का भुगतान करेगा और जितना भुगतान करेगा वह रख लेगी और यह रियायत आने वाले समय में भी पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा उपभोक्ताओं को दी जाएगी.

कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण

पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी लॉकडाउन के दौरान अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर भी अलर्ट है. इसको देखते हुए बिजली कंपनी अपने सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर उनका चेकअप भी करवा रही है. धीरे-धीरे जिस तरह से लॉकडाउन खुल रहा है, उसका असर भी कंपनी की बिजली की खपत में हो रहा है. अतः चौथे लॉकडाउन में 80% की बिजली की खपत में इजाफा भी हुआ है.

गाइडलाइन के तहत काम

पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी एक भी कोरोना पॉजीटिव नहीं हुआ है. उसको लेकर कंपनी के एमडी का कहना है कि जो गाइडलाइन प्रदेश को केंद्र सरकार ने कोरोना को लेकर दी है. उसी के तहत कर्मचारियों से काम करवाया जा रहा है और पूरी एहतियात भी बढ़ती जा रही है. इसी के साथ समय-समय पर कर्मचारियों के स्वास्थ्य का चेकअप भी करवाया जा रहा है, आने वाले दिनों में भी इसी तरह की गाइडलाइन पर पश्चिम विद्युत वितरण काम करेगा. जो मीटिंग भी होती थी उनमें भी सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियमों का पालन किया जाएगा.

इंदौर। लॉकडाउन के दौरान आने वाले दिनों में पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी पॉजिटिव तरीके से जनता से बिलों की रिकवरी करेगी. लॉकडाउन के दौरान पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी को अपने बिलों की रिकवरी में 60 प्रतिशत का नुकसान हुआ है. अभी तक 40 प्रतिशत ही रिकवरी पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने की है. आने वाले दिनों में पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी अलग-अलग तरह से उपभोक्ताओं से बिल वसूली करने के साथ ही उन्हें विभिन्न सेवाएं भी उपलब्ध करवाएगी. जिससे उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न हो सके.

विद्युत कंपनी को हुआ 60% रिकवरी का नुकसान-एमडी

पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी लॉक डाउन के दौरान काफी घाटे में पहुंच चुकी है. यदि पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी की बात करें तो पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी में 15 से अधिक जिले आते हैं और 15 जिलों में लॉक डाउन के दौरान किसी तरह की कोई बिजली बाधित नहीं हुई है. जिसके कारण उपभोक्ता ने आसानी से लॉकडाउन का घर में बैठकर पालन किया है. इसी के साथ बात करें तो पिछले तीन महीनों से लॉकडाउन के दौरान पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी को 60% की अपनी रिकवरी में नुकसान हुआ है.

एमडी विकास नरवाल का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र लिख दिया है और राज्य सरकार जिस तरह की घोषणा करेगी. उसके हिसाब से आने वाले समय में काम किया जाएगा, लेकिन लॉकडाउन के बाद भी पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी उपभोक्ताओं को किस तरह की कोई परेशानी नहीं होने देगी. इसके लिए विभाग ने अभी से अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.

तीन महीनों में नहीं हुई रिकवरी

लॉकडाउन के दौरान पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने किसी भी उपभोक्ता से पिछले 3 महीनों का बिल की राशि नहीं वसूली है. जिसके कारण उसे 60% का नुकसान हुआ है. वहीं अभी तक 40% की ही रिकवरी पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी की हो पाई है. इसी के साथ लॉकडाउन खुलने के बाद भी पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी किसी भी उपभोक्ता की बिजली नहीं कटेगी. जो भी उपभोक्ता अपनी मर्जी से बिल का भुगतान करेगा और जितना भुगतान करेगा वह रख लेगी और यह रियायत आने वाले समय में भी पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा उपभोक्ताओं को दी जाएगी.

कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण

पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी लॉकडाउन के दौरान अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर भी अलर्ट है. इसको देखते हुए बिजली कंपनी अपने सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर उनका चेकअप भी करवा रही है. धीरे-धीरे जिस तरह से लॉकडाउन खुल रहा है, उसका असर भी कंपनी की बिजली की खपत में हो रहा है. अतः चौथे लॉकडाउन में 80% की बिजली की खपत में इजाफा भी हुआ है.

गाइडलाइन के तहत काम

पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी एक भी कोरोना पॉजीटिव नहीं हुआ है. उसको लेकर कंपनी के एमडी का कहना है कि जो गाइडलाइन प्रदेश को केंद्र सरकार ने कोरोना को लेकर दी है. उसी के तहत कर्मचारियों से काम करवाया जा रहा है और पूरी एहतियात भी बढ़ती जा रही है. इसी के साथ समय-समय पर कर्मचारियों के स्वास्थ्य का चेकअप भी करवाया जा रहा है, आने वाले दिनों में भी इसी तरह की गाइडलाइन पर पश्चिम विद्युत वितरण काम करेगा. जो मीटिंग भी होती थी उनमें भी सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियमों का पालन किया जाएगा.

Last Updated : May 30, 2020, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.