ग्वालियर। मंगलवार सुबह जो सड़क हादसा हुआ था. उसमें नई-नई कहानियां उभर कर सामने आ रही हैं. अब पता चला है कि तेज रफ्तार बस एक बाइक सवार को बचाने के लिए विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो से जा भिड़ी थी. जिसमें बैठी 12 महिलाओं के साथ-साथ ऑटो ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई थी. वहीं जड़ेरुआ गांव के श्मशान में जब पिंटो पार्क और स्थानीय महिलाओं के छह शव एक साथ पहुंचे तो वहां माहौल गमगीन हो गया.
ग्वालियर हादसा: परिवहन मंत्री ने जताया दुख, कहा- मृतकों के परिवार के साथ खड़ी है सरकार
- ऊर्जा मंत्री प्रदुमन तोमर भी हुए भावुक
ऊर्जा मंत्री प्रदुमन तोमर समेत कई समाजसेवी एक साथ छह चिताओं को जलती देख भावुक हो गए. ऊर्जा मंत्री तोमर ने पीड़ित परिवारों के सदस्यों और आश्रितों को सांत्नवना दी और कहा कि सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी. लेकिन 2 महिलाएं ऐसी हैं जो अकेली थी और 4 महिलाएं ऐसी हैं. जो खुद ही अपने परिवार का बोझ उठातीं थीं. इस सड़क हादसे के बाद जड़ेरूआ गांव पहुंचे 6 महिलाओं के शव को देखकर सभी ग्रामीण सन्न रह गए.