ETV Bharat / state

इंदौर में दिखे 6 तेंदुए, शिकार करते नाइट विजन कैमरे में कैद - Mhow forest area Indore

महू वनक्षेत्र के दो इलाकों में तीन-तीन तेंदुए एक साथ नजर आए हैं. ये तेंदुए नाइट विजन कैमरे में गाय का शिकार करते कैद हुए हैं.

leopards
तेंदुए
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 10:56 PM IST

इंदौर। महू वनक्षेत्र में लगातार तेंदुए द्वारा शिकार करने की घटनाएं सामने आती हैं. ऐसे में एक बार फिर ऐसी घटना महू के सब रेंज से सामने आई है. यहां तेंदुआ के दो अलग-अलग समूह ने गाय का शिकार किया. ये घटना वन विभाग के लगाए गए नाइट विजन कैमरा में कैद हो गई है, जिसमें 3 तेंदुए गाय का शिकार करते कैद हुए हैं.

महू सब रेंज के जंगल झिकियाखेड़ी और ग्राम भरोगा के जंगल लोधिया में एक साथ दो अलग-अलग जगह पर 6 तेंदुए वन विभाग के कैमरे में नजर आए हैं. कैमरे में एक-दाे नहीं बल्कि एक जगह पर 3 ओर भगोरा के जंगल में भी 3 तेंदुए ने मिलकर गाय का शिकार किया है. तीन दिन पहले ही छाेटी जाम में एक तेंदुए का मूवमेंट हुआ था. वहीं अब झिकियाखेड़ी में तीन तेंदुए ओर भगोरा के जंगल मे 3 तेंदुए एक साथ नजर आए हैं.

उमरिया में तेंदुए ने किया 12 बकरियों का शिकार

जिस जगह पर ये तेंदुए नजर आए हैं, वे रहवासी इलाके से बहुत दूर हैं. लेकिन फिर भी वन विभाग ने बढ़िया, मलेंडी और झिकियाखेड़ी के आसपास जंगल में मवेशी चराने जाने वाले ग्रामीणों काे अलर्ट किया है. इसके अलावा वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे भी लगाए हैं.

इंदौर। महू वनक्षेत्र में लगातार तेंदुए द्वारा शिकार करने की घटनाएं सामने आती हैं. ऐसे में एक बार फिर ऐसी घटना महू के सब रेंज से सामने आई है. यहां तेंदुआ के दो अलग-अलग समूह ने गाय का शिकार किया. ये घटना वन विभाग के लगाए गए नाइट विजन कैमरा में कैद हो गई है, जिसमें 3 तेंदुए गाय का शिकार करते कैद हुए हैं.

महू सब रेंज के जंगल झिकियाखेड़ी और ग्राम भरोगा के जंगल लोधिया में एक साथ दो अलग-अलग जगह पर 6 तेंदुए वन विभाग के कैमरे में नजर आए हैं. कैमरे में एक-दाे नहीं बल्कि एक जगह पर 3 ओर भगोरा के जंगल में भी 3 तेंदुए ने मिलकर गाय का शिकार किया है. तीन दिन पहले ही छाेटी जाम में एक तेंदुए का मूवमेंट हुआ था. वहीं अब झिकियाखेड़ी में तीन तेंदुए ओर भगोरा के जंगल मे 3 तेंदुए एक साथ नजर आए हैं.

उमरिया में तेंदुए ने किया 12 बकरियों का शिकार

जिस जगह पर ये तेंदुए नजर आए हैं, वे रहवासी इलाके से बहुत दूर हैं. लेकिन फिर भी वन विभाग ने बढ़िया, मलेंडी और झिकियाखेड़ी के आसपास जंगल में मवेशी चराने जाने वाले ग्रामीणों काे अलर्ट किया है. इसके अलावा वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे भी लगाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.