इंदौर। पूरी दुनिया में अपने जायके के लिए पहचाने जाने वाले शहर इंदौर का फेमस फूड मार्केट 56 दुकान अब वर्ल्ड क्लास फूड मार्केट की तरह विकसित किया जाएगा. मध्यप्रदेश के किसी शहर में ये पहला मौका होगा जब किसी बाजार को विश्व स्तरीय मापदंडों के तहत जन सुविधाओं के हिसाब से विकसित किया जाएगा.
छप्पन दुकान मार्केट को नगर निगम द्वारा करोड़ों रुपए के खर्च के बाद विकसित किया जा रहा है. खास बात ये है कि पारंपरिक बाजार को विश्व स्तरीय बाजार के रूप में विकसित करने में कम से कम समय लगे इसके लिए पहली बार पूरे निर्माण कार्य को टाइमर लगा कर जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा.
इंदौर नगर निगम के आयुक्त आशीष सिंह के मुताबिक इंदौर में पहली बार स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करीब 4 करोड़ की लागत से 56 दुकान के फूड मार्केट को नो व्हीकल जोन करने की तैयारी है. इसके अलावा पूरे बाजार का सौंदर्यीकरण करने उसे सुविधाजनक बनाने का नया प्रोजेक्ट नगर निगम ने तैयार किया है.
छप्पन दुकान क्षेत्र में कला और संगीत के छोटे कार्यक्रम के लिए माहौल उपलब्ध कराने योग्य स्थान विकसित होगा. निगम प्रशासन के मुताबिक 56 दुकान को विश्व स्तरीय फूड जोन बनाने का शुभारंभ मकर संक्रांति पर होगा. अधिकतम 3 माह में पूरा किए जाने वाले इस प्रोजेक्ट को पहली बार समय सीमा में पूरा करने के लिए समय सीमा तय कर मौके पर टाइमर भी नगर निगम लगाएगा, जिससे पता चल सके कि काम खत्म होने में कितना समय बचा है.
गौरतलब है कि इंदौर में राजवाड़ा और सर्राफा की तरह ही विभिन्न देश-विदेशों से लोग 56 दुकान पहुंचते हैं, जहां फिलहाल पार्किंग नहीं होने से परेशानी होती है. लिहाजा नगर निगम ने यहां मौजूद स्थलों को पार्किंग के रूप में भी विकसित करने की तैयारी की है. जिससे कि सुविधाजनक तौर पर लोग यहां आकर इंदौर के जायके और तरह-तरह के फूड जोन पर खान-पान का आनंद ले सकें.