ETV Bharat / state

मशहूर टीवी एक्ट्रेस की मां पर 5 हजार का इनाम घोषित, जानें क्या है पूरा मामला - kanchan singh

जाली दस्तावेजों के जरिए 3 लोगों को चूना लगा चुकी मशहूर टीवी एक्ट्रेस कंचन सिंह की मां रमा सिंह पर 5 हजार का इनाम घोषित किया गया है.

फोटो
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 3:22 PM IST

इंदौर। टीवी एक्ट्रेस कंचन सिंह की मां रमा सिंह पर 5 हजार का इनाम घोषित किया गया है. रमा सिंह ने इंदौर स्थित प्लॉट के जाली दस्तावेजों के जरिए इसे तीन अलग-अलग लोगों को बेच दिया और रजिस्ट्री ने नाम पर एडवांस रकम लेकर फरार हो गईं. जिसके बाद फरियादी ने रमा सिंह का पता बताने वाले को 5 हजार रुपए का इनाम देने की घोषमा की है. वहीं पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

टीवी एक्ट्रेस की मां पर 5 हजार का इनाम घोषित

मंगलवार को एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र को फरियादी शाहिद पटेल ने अपनी लिखित शिकायत दी थी, जिसमें बताया गया कि कई सीरियलों में काम कर चुकी कंचन सिंह की मां रमा सिंह अपने साथी विनोद वर्मा के साथ मिलकर फर्जी तरीके से खंडवा रोड स्थित जमीन को तीन अलग-अलग लोगों को बेच कर फरार हो गई हैं.

इंदौर के तेजाजी नगर में FIR दर्ज
इस मामले की FIR भी इंदौर के तेजाजी नगर थाने में दर्ज है, लेकिन करीब पांच साल के बाद भी इंदौर पुलिस टीवी एक्ट्रेस की मां और उसके साथी को नहीं पड़ सकी है. रमा सिंह शिकायतकर्ता के अलावा दो और पीड़ितों को करोड़ों का चूना लगा चुकी है.

इंदौर। टीवी एक्ट्रेस कंचन सिंह की मां रमा सिंह पर 5 हजार का इनाम घोषित किया गया है. रमा सिंह ने इंदौर स्थित प्लॉट के जाली दस्तावेजों के जरिए इसे तीन अलग-अलग लोगों को बेच दिया और रजिस्ट्री ने नाम पर एडवांस रकम लेकर फरार हो गईं. जिसके बाद फरियादी ने रमा सिंह का पता बताने वाले को 5 हजार रुपए का इनाम देने की घोषमा की है. वहीं पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

टीवी एक्ट्रेस की मां पर 5 हजार का इनाम घोषित

मंगलवार को एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र को फरियादी शाहिद पटेल ने अपनी लिखित शिकायत दी थी, जिसमें बताया गया कि कई सीरियलों में काम कर चुकी कंचन सिंह की मां रमा सिंह अपने साथी विनोद वर्मा के साथ मिलकर फर्जी तरीके से खंडवा रोड स्थित जमीन को तीन अलग-अलग लोगों को बेच कर फरार हो गई हैं.

इंदौर के तेजाजी नगर में FIR दर्ज
इस मामले की FIR भी इंदौर के तेजाजी नगर थाने में दर्ज है, लेकिन करीब पांच साल के बाद भी इंदौर पुलिस टीवी एक्ट्रेस की मां और उसके साथी को नहीं पड़ सकी है. रमा सिंह शिकायतकर्ता के अलावा दो और पीड़ितों को करोड़ों का चूना लगा चुकी है.

Intro:नोट खबर को एंटरटेनमेंट डेस्क को भी शेयर करने की कृपा करें।

इंदौर, टीवी सीरियलों में विलेन का रोल प्ले करने वाली टीवी एक्ट्रेज की माता असल जिंदगी में भी ऐसी हो सकती हैं जी हां यदि टीवी एक्ट्रेस कंचलसिंह की मां रमा सिंह के खिलाफ इंदौर पुलिस को हुई शिकायत सच साबित हुई तो ऐसा संभव है। दरअसल हाल हाल ही में इंदौर एसएसपी को जनसुनवाई में शिकायत मिली है कि मशहूर टीवी एक्ट्रेस कंचनसिंह की मां रमासिंह इंदौर में अपने ही एक प्लॉट को एक नहीं बल्कि तीन अलग अलग लोगों को बेचने के बाद रजिस्ट्री करने के बजाए एडवांस के बतौर लिए गए लाखों रुपए लेकर फरार हो गई है। एेसे में परेशान फरियादी ने रमासिंह की सूचना देने वाले को पांच हजार का इनाम देने की घोषणा भी की है। Body:दरअसल मंगलवार को एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र को फरियादी शाहीद पटेल ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कई सीरियलों में काम कर चुकी कंचनसिंह की मां रमा सिंह अपने साथी विनोद वर्मा के साथ मिलकर फर्जी तरीके से खंडवा रोड़ स्थित जमीन को तीन लोगों को अलग अलग बेच कर फरार हो गई है। इस मामले की एफ.आई.आर भी इंदौर के तेजाजी नगर थाने में दर्ज है लेकिन करीब पांच साल के बाद भी इंदौर पुलिस टीवी एक्ट्रेस की मां और उसके साथी अभी तक पकड़ नही पाई । नतीजतन आज फरियादी साहिल पटेल द्वारा एस.एस.पी को यह शिकायत व्यक्तिगत तौर पर की गई। पता यह भी चला कि शिकायत कर्ता के अलावा अन्य दो और पीड़ित को करोडो़ं का चुना लगा चुकी रमासिंह अब इन्हें जान से मरवाने की धमकी भी दिलवा रही है। और केस वापस लेनें के लिए आए दिन गुंडों से परेशान करवा रही है। जिससे परेशान होकर पीड़ित को एस.एस.पी के पास न्याय की गुहार लगानी पड़ी फरियादी साहिल द्वारा इन दोनों आरोपी का पता बताने वाले को पांज हजार की घोषणा भी की है। इधर शिकायत को जांच के लिए एक एडिशनल एसपी को सौंपा गया है।
Attachments area
Conclusion:बाईट शाहीद पटेल, फरियादी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.